बीकानेर।बीकानेर में प्रशिक्षु महिला जज पूजा जनागल के साथ लूट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले आरोपी कुशाल मेहरा को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके साथी नाबालिग को डिटेन किया है।
बीकानेर पुलिस ने इस मामले में सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने कुछ युवकों की धरपकड़ करने के बाद एक को गिरफ्तार किया।इस घटना में शामिल नाबालिग के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अलग से की जा रही है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 23 अक्टूबर की इस घटना के बाद पुलिस ने पहचान के लिए इंद्रा कॉलोनी स्टेंड, प्रताप बस्ती, बल्लभ गार्डन, रामपुरा बस्ती में संभावित स्थानों पर रहने वाले बदमाशों के फोटो लिए।
उन्हें प्रशिक्षु जज को दिखाकर दो जनों से पूछताछ की गई। इनमें एक युवक कुशाल मेहरा पुत्र मघाराम उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर लिया।कुशाल मेहरा और नाबालिग लड़के ने मिलकर पहले बच्चा अस्पताल से एक मोटर साइकिल चोरी की। इस चोरी के बाद सीधे कलेक्टर आवास के आगे से निकले।
तभी वहां से निकल रही प्रशिक्षु महिला जज पूजा जनागल को धक्का देकर गिरा दिया। युवक और नाबालिग को इसका अंदाजा नहीं था कि इस लूट के बाद इन्हें जेल जाना पड़ेगा।
प्रशिक्षु महिला जज के साथ लूट करने वाले कुशाल मेहरा के खिलाफ सदर और बीछवाल थाने में दो-दो मामले पहले से दर्ज हैं।
अब लूट के साथ ही मोटर साइकिल चोरी का अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्या के प्रयास का मामला भी इसके खिलाफ दर्ज हो चुका है।
इनमें एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ की भूमिका खास रही।
बाइट सौरभ तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर








Add Comment