अनुवादक सम्मिलन एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम 25 अक्टूबर को होंगे
नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2025।साहित्य अकादेमी द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार 2024 शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2025 को सायं 5.00 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन सभागार, राष्ट्रीय पुस्तकालय, बेल्वेडियर, कोलकाता में आयोजित हो रहे एक भव्य समारोह में प्रदान किए जाएँगे।
पुरस्कार साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ. माधव कौशिक द्वारा प्रदान किए जाएँगे। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात विद्वान प्रो. सुकांत चौधरी होंगे तथा साहित्य अकादेमी की उपाध्यक्ष प्रो. कुमुद शर्मा समापन वक्तव्य देंगी।
उक्त जानकारी साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
25 अक्तूबर 2025, को प्रातः 10.00 बजे “अनुवादक सम्मिलन” तथा अपराह्न 2.30 बजे “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम साहित्य अकादेमी, 4, देबेंद्र लाल खान रोड, कोलकाता में आयोजित होगा। अनुवादक सम्मिलन की अध्यक्षता प्रो. कुमुद शर्मा, उपाध्यक्ष, साहित्य अकादेमी द्वारा की जाएगी, जिसमें पुरस्कृत अनुवादक अपनी अनुवाद प्रक्रिया के रचनात्मक अनुभवों को साझा करेंगे। अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री गौतम घोष द्वारा किया जाएगा।
साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार 2024 प्राप्त करने वाले विजेता हैं :- अंजन शर्मा (असमिया), बासुदेव दास (बाङ्ला), उत्तरा बैसोमुथियारी (बोडो), अर्चना केसर (डोगरी), अनीसुर रहमान ( अंग्रेज़ी), रमणीक अग्रावत (गुजराती), मदन सोनी (हिंदी), सिद्धलिंग पट्टणशेट्टी (कन्नड), गुलाम नबी आतश (कश्मीरी), मिलिंद म्हामल (कोंकणी), केष्कर ठाकुर (मैथिली), के.वी. कुमारन (मलयाळम्), सोईबमचा इंद्रकुमार (मणिपुरी), सुदर्शन आठवले (मराठी), अमर बानिया ‘लोहोरो’ (नेपाली), सुभाष चंद्र शतपथी (ओड़िआ), चंदन नेगी (पंजाबी), सोहनदान चारण (राजस्थानी), सोमनाथ दाश (संस्कृत), नाजीर हेम्ब्रम (संताली), (स्वर्गीय) शोभा लालचंदाणी (सिंधी), पी. विमला (तमिळ), तुर्लपाटि राजेश्वरी (तेलुगु)।








Add Comment