
बीकानेर,।श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की आराधना और पारंपरिक संस्कृति की छटा लिए हुए बीकानेर दाधीच समाज महिला प्रकोष्ठ की महिला मंडली द्वारा सावन महोत्सव एवं लहरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 7 अगस्त 2025 को अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
सावन के इस अनुपम आयोजन में समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में लहरिया पहनकर भाग लिया, जिससे माहौल पूरी तरह सावनमय हो गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें शिव भक्ति, लोकगीत, पारंपरिक नृत्य एवं रंग-बिरंगे परिधान के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक देखने को मिली।
इस आयोजन में दाधीच समाज की मीना असोपा, नीलम असोपा और हेमा सिंह दाधीच सहित अन्य महिला सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। उन्होंने न केवल आयोजन की रूपरेखा को साकार किया, बल्कि मंच संचालन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक श्रृंगार में भी अपनी सहभागिता से कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।
महिलाओं ने भजन और समूह गीतों के माध्यम से भगवान शिव की आराधना की और सावन की रिमझिम फुहारों के बीच झूले व गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों, प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।
महिला प्रकोष्ठ की इस पहल से समाज में आपसी एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और धर्म के प्रति आस्था का भाव और गहराया है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा समाज में ऐसे आयोजनों को नियमित करने का संकल्प लिया गया।
सावन महोत्सव ने बीकानेर दाधीच समाज की सांस्कृतिक पहचान को पुनः जीवंत करते हुए महिला शक्ति की संगठित पहल को सशक्त रूप से सामने रखा।
Add Comment