
बीकानेर। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य हित में निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर कार्यालय, बीकानेर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 12वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों (प्रारंभिक व माध्यमिक) तथा मदरसों के शैक्षणिक समय में बदलाव किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक आगामी आदेशों तक सभी स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश की सूचना देकर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।














Add Comment