GENERAL NEWS

आत्मरक्षा एवं साफा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर में आज बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा एवं सांस्कृतिक संस्कारिक राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा पगड़ी साफा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग रजवाड़ी ग्रुप एवं मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ द्वारा का शुभारंभ किया गया । आत्म रक्षा एवं साफा प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा के अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह शेखावत ने कहां आज के समय में महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा की बहुत आवश्यकता है,हमारी राजस्थान की पारंपरिक वेशभुषा साफा भी हरेक बांधना आना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना कर अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इसके पश्चात रजवाड़ी ग्रुप के संदीप सिंह राठौड़ ने साफा के बारे में, उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस विधा को सीखने के लिए सभी से आग्रह किया । मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की संस्थापिका उषा कंवर ने आत्मरक्षा के लिए उपस्थित बच्चियों और मातृशक्ति का आह्वान करते हुए बताया कि शिविर में आपको विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा के गुर सीखायें जाएंगे जो भविष्य में आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होंगे ।
क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके साथ आए उनके परिवारजन का स्वागत किया एवं शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला । आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में जोधपुर से पधारी मंजू राठौर ने विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि आप इस शिविर में नियमित आकर इसका लाभ उठाती हैं तो आपको निसंदेह है इसका लाभ प्राप्त होगा और आप में स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान की झलक देखने को मिलेगी ।
क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की अल्प समय में इस शिविर में बच्चों और युवाओं का रुचि लेकर उपस्थित होना, इस बात का परिचायक है कि यह शिविर उनके लिए निसंदेह लाभदायक सिद्ध होगा ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!