
डा. दिव्या वालिया ने बताया कि, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेवा धाम जवाहर नगर, जयपुर में दो छात्राओं के लिए वर्ष भर की फीस डा.राकेश कालरा के माध्यम से सुश्री लक्ष्मी पुरोहित एवं नील गर्ग ने जमा करवाई साथ ही उनके लिए लंच बॉक्स व वाटर बोतल भी भेंट स्वरूप प्रदान किये।
यह बच्चियों कच्ची बस्ती से आती है और उनकी माताएं घरों में काम करती हैं और उनके पिता नहीं है, दोनों बच्चियों नताशा एवं भावना पढ़ने में काफी रुचि लेती हैं एवं अच्छे अंक लाती हैं “किशोरी विकास” परियोजना के तहत बच्चियों को विकसित होने की विभिन्न अवसर प्रदान कर उन्हें पूर्ण सहयोग देकर आगे बढ़ने व आत्मनिर्भर बनने में समाज इसी तरह सहयोग करता रहेगा तो समाज में सभी बच्चियां स्वावलंबित बन पाएंगे जिससे समाज आगे बढ़ेगा एवं देश की उन्नति व विकास में यह बालिकाएं समर्थ युवती के रूप में सहयोग दे पाएंगी। डॉ राकेश कालरा एवं विद्यालय परिवार सुश्री लक्ष्मी एवं नील जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन करते हैं वह आग्रह करते हैं कि जब समय हो विद्यालय में पधार कर अपना आशीर्वचन विद्यालय की बच्चियों को प्रदान करें।
Add Comment