GENERAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं समापन दिवस पर विभिन्न आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं समापन दिवस पर प्राचार्य प्रो नवदीप सिंह बैंस एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो मंजू मीणा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री शक्ति सिंह राजपुरोहित द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गईं जिसमें स्वयंसेवकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की लिए तकनीकें सिखाई गईं। द्वितीय सत्र में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता, श्री शिव कुमार शर्मा, प्रोगामर साइबर सेल, बीकानेर ने स्वयंसेवकों को साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से बताया और जागरूक रहने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम होने पर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने मोबाइल एप, व्हाट्सएप, और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी, और जालसाजों से सावधान रहने की चेतावनी दी। तृतीय सत्र में कार्यक्रम अधिकरियों डॉ विनोद कुमारी एवं डॉ हिमांशु कांडपाल ने स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल की जानकारी दी साथ इस पोर्टल से जुड़ने की प्रक्रिया बताई जिस के माध्यम से स्वयंसेवक सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में भाग ले सके। चर्तुथ सत्र में सप्ताह पर्यंत आयोजित की गई गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों डॉ विनोद कुमारी ,डॉ हिमांशु कांडपाल सहित कर्मचारी गण श्री सुरेश उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!