जयपुर।श्री सिद्धा महिला समूह, सेवा भारती जयपुर ने आज टीला नंबर 7, कच्ची बस्ती, झीलाना डूंगरी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों के साथ दिवाली का कार्यक्रम किया और उन्हें मिष्ठान, फुलझड़ियां,दीपक एवं फल वितरित किए।बच्चियों के मुस्कुराता हुआ चेहरा सभी को आनंद दे रहा था। इस अवसर पर मुस्कान ने सभी को मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम जी घर आएंगे गीत गवाया एवं बस्ती के प्रधान ओमप्रकाश जी ने सभी बच्चियों को व्यवस्थित किया। प्रिया मेहता ने सभी को दीपक एवं फुलझरियां वितरित किए,मुस्कान व साथ ही समूह की कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश कालरा ने मिष्ठान व कापियां वितरित कर पर्यावरण संतुलन हेतु घर में,बस्ती में भी पौधे लगाने की बात की।
आगे नृत्य व गायन सीखने की इच्छुक बच्चियों हेतु कक्षा चलाने पर विचार किया गया।
नृत्य व गायन सीखने वाली बच्चियों की सूची बनाई जाएगी, फिर आगे का की व्यवस्थाएं की जाएगी।ओमप्रकाश जी ने सभी का धन्यवाद किया।
श्री सिद्धा महिला समूह, सेवा भारती जयपुर ने दिवाली पर वितरित किए मिष्ठान, फुलझड़ियां,दीपक एवं फल…











Add Comment