GENERAL NEWS

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक का कैमल बैंक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। मरू नगरी, बीकानेर दिनांक 9 जनवरी से 11जनवरी 2026 को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान से किया जा रहा है इस उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करने के उद्देश्य से कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर लगाएगी। बैंक विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करने की उक्त सुविधा उत्सव के तीनों दिवस उत्सव स्थल धरणीधर ग्राउड ,एनआरसीसी करणी स्टेडियम व रायसर में आगंतुकों की सुविधा हेतु बैंक की चलायमान एटीएम वेन भी समारोह स्थल पर रहेगी।
आज 9 जनवरी को 2026 भारतीय स्टेट बैंक की ओर सी एम एच आर प्रदीप वर्मा ,सी एम किशोर पारीक द्वारा कैमल बैंक को जूनागढ़ किले से झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साथ में लाइजन ऑफिसर एसबीआई करण पाल सिंह भाटी , डिप्टी सी एम सुनील गुप्ता ,सुनील दत्त नागल,राजेंद्र चौधरी,सूर्यप्रकाश स्वामी,देवेंद्र सिंह,पीपी ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र काला,वासुदेव उपस्थिति रहे I1994 से जुड़े एस डी नागल (बैंक में थे तब भी और सेवानिवृत्त के बाद भी)ने बताया कि बैंक द्वारा कैमल बैंक काउंटर उत्सव के प्रारंभ काल से लगातार लगाया जाता रहा है I लाइजन ऑफिसर करण पाल सिंह ने बताया कैमल बैंक तीनों दिन आगंतुकों की सुविधा के लिए विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करने की सुविधा तीनो दिन समारोह स्थल पर उपलब्ध रहेगी। कैमल बैंक का संचालन बैंक अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी,सूर्य प्रकाश स्वामी,देवेंद्र सिंह, द्वारा किया जायेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!