बीकानेर। भारत विकास परिषद का महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम
भारत विकास परिषद – मीरा शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल जी ने बताया कि मीरा शाखा ने एक और शानदार पहल करते हुए गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर में सिलाई केंद्र की शुरुआत की है। इस केंद्र में अब तक लगभग 35 महिलाएँ और बालिकाएँ सिलाई का हुनर सीखने आ रही हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
सिलाई केंद्र का विधिवत उद्घाटन समारोह 4 नवम्बर को प्रातः 11:30 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाखा की ओर से रीजनल सचिव (महिला सहभागिता) श्रीमती शशि चुघ, श्रीमती चन्द्रप्रभा, श्रीमती हेमा सिंह, श्रीमती रजनी कालरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।
महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्रीमती शशि चुघ, श्रीमती चन्द्रप्रभा एवं श्रीमती प्रेम नौलखा ने सिलाई मशीनें भेंट कीं। इस पहल के माध्यम से परिषद ने यह संदेश दिया कि “सीखो, आगे बढ़ो और अपने हुनर से जीवन में नई दिशा पाओ।”
मीरा शाखा की यह पहल न सिर्फ़ महिलाओं को रोजगार का अवसर देगी, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दे रही है।








Add Comment