NATIONAL NEWS

समाजहित में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। समाजकल्याण एवं जनस्वास्थ्य के प्रति समर्पित भाव से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) एवं कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल नि:शुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक कुनाल कोचर ने बताया कि यह शिविर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर परिसर, कोचर में प्रातः 10:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक संचालित हुआ।
इस शिविर में देश के प्रतिष्ठित मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। मेदांता अस्पताल की कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) एवं रेस्पिरेटरी (श्वसन रोग) विभाग की अनुभवी टीम संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरणों सहित शिविर में उपस्थित रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.बी.एम. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. पचीसिया थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ऋषभ जी सेठिया एवं पूर्व महापौर श्री नारायण जी चोपड़ा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर जीतो चेयरमैन श्री जयचंद लाल जी डागा तथा कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धनपत जी कोचर की प्रेरणादायी उपस्थिति रही।
शिविर के सफल संचालन में श्री मोतीलाल जी कोचर, पदम जी दफ़्तरी, मुदित खजांची, सुशील जी बैद, सोहनलाल जी बैद, सोहनलाल जी कोचर, मनोज जी सेठिया, तथा सेक्रेटरी जीतो कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट सेक्रेटरी श्री जितेंद्र कोचर, पुनेश मुसरफ़, विपुल कोठरी, प्रतीक कोचर, सुरेंद्र कोचर(पूर्व पार्षद), विनोद कोचर(पूर्व पार्षद)एवं कोचर फ्रेंड्स क्लब तथा जीतो के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
इस शिविर में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित जनों को रोग-निवारण एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।
इस आयोजन के माध्यम से कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट और JITO बीकानेर ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक और प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!