GENERAL NEWS

बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन एवं रीस्टार्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन जिम्नास्टिक्स समर कैंप का शुभारंभ…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन एवं रीस्टार्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन जिम्नास्टिक्स समर कैंप का शुभारंभ हुआ। यह 15 दिवसीय कैंप छोटे बच्चों को जिम्नास्टिक्स की बुनियादी जानकारी देने, उनकी गर्मी की छुट्टियों का रचनात्मक उपयोग कराने और मोबाइल से दूरी बनाकर उन्हें फिट एवं अनुशासित जीवन शैली की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं योग प्रशिक्षक श्री विनोद जोशी रहे। साथ ही बीकानेर शहर की उभरती हुई कुशल बास्केटबॉल कोच निशा लिम्बा, बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह पंवार, बीकानेर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा तथा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री मानक व्यास मंचासीन रहे।

इस अवसर पर श्री मानक व्यास ने कैंप के लिए बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन की ओर से ₹5000 की विशेष सहायता राशि देने की घोषणा की।

जिम्नास्टिक्स कोच श्री धीरज कुमार और श्री संतोष कुमार नायक, श्रीमती रिंकू कुमारी,श्री युद्धवीर सिंह भाटी, श्री अशोक प्रजापत व श्री गोविंद सैन सहित अन्य खिलाड़ियों ने बच्चों को प्रशिक्षण देने में सहयोग किया। कुछ जिम्नास्ट्स ने फ्लोर एवं वॉल्टिंग हॉर्स की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को उत्साहित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कैंप का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और टीवी की आदत से दूर कर खेलों के माध्यम से स्वस्थ, अनुशासित एवं आत्मविश्वासी व्यक्तित्व विकसित करना है।

बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ऐसे कैंप्स में शामिल कर स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!