पिछले 3 महीने से संचालित ब्यूटी थैरेपिस्ट डिप्लोमा प्रशिक्षण महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत संचालित हुआ 21 दिसंबर fed बाजार सामुदायिक केंद्र बीकानेर में महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत 15 महिलाओं को मनीषा सरवटे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया डॉ रेशमा वर्मा बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बेसिक और एडवांस ब्यूटी थैरेपिस्ट कोर्स की लिखित मौखिक ब प्रैक्टिकल जानकारी के साथ-साथ महिलाओं को कई सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा गया जिससे महिलाओं को हुनर के साथ-साथ आत्मविश्वास का भी बल मिलता है कार्यक्रम में अतिथि के रूप पधारे कौशलेश गोस्वामी नरेश खत्री छाबड़ा भारत विकास परिषद बीकानेर इकाई . प्रशिक्षण ले चुकी सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए नरेश खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी महिलाएं महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रखते हुए एकजुट होकर काम करें समूह में काम करने से हुनर को दोगुनी ताकत मिलती है साथ ही केंद्र की ओर से प्रशिक्षिका मनीषा सरवटे को सर्टिफिकेट एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि प्रशिक्षण लेकर रोजगार और स्वरोजगार अवश्य शुरू करेंगे नरेश जी खत्री कौशलेश गोस्वामी डॉ रेशमा वर्मा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिए
प्रशिक्षण लो रुको नहीं हर हुनर कमाई का जरिया डॉ रेशमा वर्मा










Add Comment