GENERAL NEWS

गंगाशहर क्षेत्र के होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों का होगा सम्मान; पढ़ें कैसे करें आवेदन…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता की गंगाशहर क्षेत्र में विकास, सेवा व कल्याण कार्यों की सदा परिकल्पना रही है। परिषद् के मंत्री मनीष सेठिया ने बताया कि वर्तमान में परिषद् के कर्मठ व दूरदर्शी अध्यक्ष प्रदीप चैपड़ा स्वयं शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं। उनकी संस्था ’आईलीड’ पश्चिम बंगाल में एक जाना माना शैक्षणिक संस्थान है। सेठिया ने बताया कि गंगाशहर क्षेत्र में शैक्षणिक विकास की दृष्टि से दिनांक 16 अगस्त, 2025, को दोपहर 02.30 बजे टी.एम. ऑडिटोरियम में गंगाशहर क्षेत्र के होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। जतनलाल दूगड़ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवदेन करने वाला विद्यार्थी गंगाशहर का निवासी किसी भी जाति धर्म आदि का हो सकता है, जिसने विगत सत्र (सन् 2025) की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा में 85 प्रतिशत तथा स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हों। दूगड़ ने बताया कि इसके साथ ही CA CS ICWA MBBS LLB MS MD MBA MCA BE ME IAS IRS IPS IIT IIM या इसके समान किसी भी प्रोफेशनल काॅर्स में विगत सत्र (सन् 2025) में विद्यार्थी ने प्रवेश या फाइनल में सफलता अर्जित करने वाले गंगाशहर निवासी व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि खेल-कूद, सांस्कृतिक, विज्ञान तथा किसी समकक्ष विधा में राज्य, राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित की हो, उन व्यक्तियों का भी इस अवसर पर सम्मान किया जायेगा। आवेदन के लिए प्रविष्टी के साथ आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नं. व शाला के विवरण के साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति, अंक तालिका/सर्टिफिकेट की छायाप्रति व विद्यार्थी का फोटो संलग्न करना होगा। महेन्द्र चैपड़ा ने बताया कि प्रविष्टि शाला प्रधान/महाविद्यालय प्राचार्य से प्रमाणित करवा कर भिजवानी होगी। बच्छाराज रांका ने बताया कि प्रविष्टि दिनांक 31 जुलाई 2025 तक गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल, मुख्य बाजार, गंगाशहर में संस्था के कमरा संख्या 18 में सुबह 10 से 12 बजे तथा 05 से 06 बजे विनीत बोथरा (मो. 9351165483) को जमा करवा सकते हैं। रांका ने कहा कि 31 जुलाई 2025 के पश्चात आवेदन को इस प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए स्वीकार्य नहीं किया जा सकेगा। अन्य विषेष जानकारी हेतु आवेदक जतनलाल दूगड़ से
मो. 9772179999 या सम्पतलाल दूगड़ से मो. 9414324472 से सम्पर्क कर सकते हैं। परिषद् के उपाध्यक्ष सुशील चौपड़ा ने बताया कि परिषद् की गंगाशहर क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए और भी कार्य करने की योजना है। जिन्हें शीघ्र सम्पादित किया जायेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!