GENERAL NEWS

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 64वा जिला शैक्षिक अधिवेशन सम्पन्न…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के 64वें जिला शैक्षिक अधिवेशन के दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भंगा सिंह यादव ने कहा कि आज के युग में शिक्षक एकता एक अहम मसला है। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष आचार्य ने कहा कि आज देश में शिक्षा का स्तर निश्चय बड़ा है लेकिन नैतिक और संस्कारवान शिक्षा बहुत कमजोर है यही वजह है आज देश में धर्म जाति भाषा के नाम पर अलगावाद चल रहा है। प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि हमें विद्यार्थियों में निश्चय ही संस्कार देने चाहिए बिना संस्कार शिक्षा अधूरी है। प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अंजुमन आरा ने कहा कि आज गांव गांव ढाणी ढाणी शिक्षा का अलख शिक्षक समाज जगा रहा है सरकार को चाहिए की शिक्षको का सम्मान करें । इस अवसर पर जिला मंत्री मोहम्मद असलम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में शिक्षक का सम्मान हो रहा है लेकिन हमारे भारत वर्ष में शिक्षक अपनी समस्याओं से जूझता रहता है जिसकी वजह से शिक्षक मूल कार्य से वंचित हो रहा है । जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि समय की मांग है कि हम सब मिलकर इस राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए, इसके लिए शिक्षक उच्च आदर्श समाज में स्थापित करें जिसके लिए शिक्षा का माहौल और शिक्षक समाज को सही दिशा की ओर लाने का प्रयास करें । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता अनिल वर्मा, नारायण राम जाट, सुंदरलाल बारूपाल, गुलाबनाथ योगी ने अपने विचार व्यक्त किए । अधिवेशन में संगठन के रविंद्र नाथ ,हनुमान प्रसाद, रामकुमार गोदारा, रमेश स्वामी ओम प्रकाश शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, अब्दुल बहाव,अनिल थानवी,जगदीश प्रसाद,किशन लाल शर्मा ,मंजू मीणा, नंदलाल, राजविंदर,सूर्य प्रकाश शास्त्री, बृजमोहन सिंह, गणपत राम सुथार, अशोक बारूपाल, गोपाल पारीक, राजेंद्र सिंह,मधु गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अधिवेशन के अंत में शैक्षिक मंथन किया गया जिसमें अनेक प्रस्ताव पारित किए जिन्हें प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। कार्यक्रम का संचालन गोविंद भार्गव ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!