
बीकानेर । वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आयोजित मेवाड़ दर्शन यात्रा में बीकानेर से सम्मिलित हुए यात्रीगण का स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर पर परिषद के जगदीश प्रसाद जोशी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विपुल पटेल, वनांचल शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष थावरचंद डामोर, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पंचोली, प्रदेश संगठन मंत्री, जगदीश कुलमी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे वनवासी कल्याण परिषद की ओर से मेवाड़ दर्शन यात्रा प्रतिवर्ष सितंबर माह में आयोजित की जाती है जिसमें राजस्थान के विभिन्न नगरों से यात्रीगण सम्मिलित होते हैं इस बार भी यह यात्रा 31 अगस्त से 5 सितंबर तक यात्रा संयोजक नरेंद्र कुमार “दाऊजी” के सानिध्य में आयोजित की गई इस यात्रा में राजस्थान के विभिन्न नगरों से लगभग 50 यात्रियों ने भाग लिया यात्रियों ने मेवाड़ और बागड़ क्षेत्र के धार्मिक, ऐतिहासिक और जनजातीय अंचलों का भ्रमण किया यात्रियों ने धार्मिक दृष्टि से अचलेश्वर महादेव,श्रीनाथजी, एकलिंग जी, भीम कुंडेश्वर, पामरी नदी के किनारे पिपलेश्वर महादेव, अरथुना के मंदिर, सांवलिया सेठ, बेणेश्वर धाम, त्रिपुरा सुंदरी, खड़क्वा मां धाम आदि के दर्शन किए। ऐतिहासिक दृष्टि से आबू पर्वत, नक्की झील,हल्दीघाटी, चेतक समाधि, चित्तौड़गढ़, मानगढ़ धाम, और जयसमंद झील का भ्रमण किया साथ ही यात्रियों ने परिषद के द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालय संस्कार केंद्र, एनिकट कृषि, आरोग्य रक्षा केंद्र, सत्संग केंद्र, के माध्यम से वनवासी जीवन के निकटता से दर्शन किए ध्यातव्य है कि वनवासी कल्याण परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक महत्वपूर्ण घटक है जिसकी स्थापना 26 दिसंबर 1952 मे पूजनीय बाला साहब देशपांडे जी के कर कमलों से जसपुर, छत्तीसगढ़ हुई थी यह संस्था जनजातीय समाज में शिक्षा स्वास्थ्य आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकल्प एवं परियोजनाओं के माध्यम से वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रही है यह संस्था जनजातीय समाज के लोगों के अधिकारों की रक्षा और उनके बीच जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी कर रही है इस यात्रा का उद्देश्य नगरीय भारतीयों को वनवासियों के जीवन के दर्शन करवाना है सभी यात्रियों ने वनांचल में भ्रमण करते हुए वनवासियों के साथ में समय बिताकर हर्ष की अनुभूति की । यात्रा में बीकानेर से सुधा आचार्य, राजेंद्र शर्मा, बिहारी लाल, बसंत जी शर्मा, घनश्यामजी, मनोज कश्यप, विजय कुमार, महेश जी, मानक चंद सुथार, अंजू तिवारी, तथा श्याम सुंदर तिवारी सम्मिलित हुए
Add Comment