GENERAL NEWS

रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मिडटाउन का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय रूप से सम्पन्न….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मिडटाउन का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह आज रोटरी सेवा सदन, सादुलगंज में अत्यंत गरिमामय एवं भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रोटेरियन रघुवीर झंवर ने क्लब अध्यक्ष पद की शपथ लेकर सेवा, संस्कार और समर्पण की नई यात्रा का श्रीगणेश किया।

मुख्य अतिथि DGE सीए श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में रोटरी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
PDG श्री राजेश चुरा जी ने इंडक्शन ऑफिसर की भूमिका में संपूर्ण कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

गेस्ट ऑफ ऑनर PDG श्री अनिल महेश्वरी जी, AG डॉ. विनय गर्ग, रीजन 1 चेयरमैन श्री मनीष तापड़िया एवं GSR श्री शशिमोहन मूंधड़ा ने भी अपने विचार रखते हुए नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में सचिव रोटेरियन आलोक थिरानी, कोषाध्यक्ष श्रीलाल चांडक, उपाध्यक्ष कपिल लढ़ा सहित सम्पूर्ण क्लब बोर्ड ने भी शपथ ली।
क्लब के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर एक बेहतर कल के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया।

रोटेरियन रघुवीर झंवर ने अपने संवेदनशील और प्रभावी अध्यक्षीय भाषण में शिक्षा, चिकित्सा एवं संस्कार को इस वर्ष के तीन मुख्य सेवा स्तंभ घोषित करते हुए वैल्यू एजुकेशन, डिजिटल लर्निंग वाचनालय, स्वास्थ्य शिविर एवं नैतिक शिक्षा कार्यक्रमों की योजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने स्व. श्री सोहनलाल गट्टानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपना पथप्रदर्शक बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रोटेरियन राजेश पारीक द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। इसके पश्चात रोटेरियन विमल चांडक ने रोटरी की चतुर्दिक कसौटी (Four Way Test) को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें रोटरी के प्रत्येक विचार, वचन और कार्य को सत्य, न्याय, सद्भाव और सर्वहित की कसौटी पर परखा जाता है। इन मूल्यों ने उपस्थितजनों को रोटरी की सच्ची भावना से जोड़ने का कार्य किया।

समारोह का संपूर्ण संचालन रोटेरियन अक्षय व्यास ने अत्यंत कुशलता और प्रभावशाली शैली में किया, जिससे कार्यक्रम की गति और गरिमा बनी रही। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में पधारे किशोर सिंह जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में प्रेरणादायक विचार साझा कर उपस्थितजनों को चिंतन और चेतना से जोड़ने का कार्य किया।

सचिव रोटेरियन आलोक थिरानी ने अंत में सभी अतिथियों, मंचासीन विशिष्टजनों, आमंत्रित गणमान्य नागरिकों और रोटरी सदस्यों का सहृदय आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में बीकानेर के अनेक वरिष्ठ रोटेरियन्स, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य क्लब्स के अधिकारीगण भी सपरिवार सम्मिलित हुए, जिससे समारोह की गरिमा और अधिक बढ़ी।
कार्यक्रम का समापन सहभोज एवं रोटरी मिलन समारोह के साथ हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!