GENERAL NEWS

द पुष्करणाज फाउण्डेशन द्वारा पुष्करणा दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह आज से..

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 31 जुलाई 2025ं । पुष्करणा दिवस के अवसर पर द पुष्करणाज फाउण्डेशन की ओर से 01 अगस्त से पौधारोपण के साथ खेल सप्ताह का आगाज किया जायेगा। अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर किसन ओझा (धण्टी) का सम्मान किया जायेगा।
संस्थान अध्यक्ष राजेश रंगा ने बताया कि पुष्करणाज फाउन्डेशन के द्वारा पुष्करणा दिवस के उपलक्ष में 01 अगस्त से लेकर 07 अगस्त तक पौधारोपण खेल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा साथ ही पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन और पौधारोपण के साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर किसन औझा का विशेष सम्मान और 07 अगस्त को उष्ट्र वाहिनी माता जी का पूजन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में किया जायेगा। इसमें गोपीकिशन छंगाणी एवं गौरीशंकर व्यास को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। सभी खेलों के पारितोषित वितरण 07 अगस्त को पुष्करणा दिवस के अवसर पर ही सुबह 8.15 पर लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में होगा।
संस्था सचिव कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया कि खेल सप्ताह में योगा, शतरंज, रोपस्केपिंग, ताईक्वाइन्डों, वुशू, कराटे, पेन्चसिलाट, क्वान-किडो, फुटबाॅल 7 ए साईड आदि का अयोजन महिला एवं पुरूष के लिए ओपन प्रतियोगिता आयोजित होगी। खेल सप्ताह कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से तय की गई है। इसमें आवेदन सम्बन्धित ऐकेडमी में ही मिलेंगें और प्रतियोगिता स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा।
01 अगस्त को पौधारोपण का कार्य व्यासों की बगेची और कपिल आश्रम में गोपीकिसन छंगाणी के नेतृत्व में आयोजित होगा। इसी क्रम में 02 अगस्त को रोप स्केपिंग प्रतियोगिता व्यासों की बगेची, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे कृष्णचन्द पुरोहित के नेतृत्व में होगा। इसी क्रम में 03 अगस्त को योगा प्रतियोगिता पन्नालाल पुरोहित प्रवीण योगास्ना हाॅस्टल एलएम स्पोर्टस ऐकेडमी नत्थूसर बास भुवनेशन पुरोहित के सानिध्य में और 03 अगस्त फुटबाॅल प्रतियोगिता 7ए साईड पुष्करणा स्टेडियम में मास्टर बच्ची कलब और मास्टर उदय कलब के निदेशक भरत पुरोहित, शंकर बोहरा, जितेन्द्र पुरोहित के सानिघ्य में आयोजित होगा और 03 अगस्त को ही शतरंज प्रतियोगिता होगी जिसमें कवि हृदय चैस ऐकेडमी के निदेशक हर्षवर्धन हर्ष और राजेश रंगा के नेतृत्व में नालन्दा पब्लिक स्कूल नत्थूसर गेट के बाहर, पानी की टंकी के पास आयोजित होगी।
पुष्करणा फाउन्डेशन के सहसचिव मरूधर बोहरा ने बताया कि 04 अगस्त को वुशू खेल प्रतियोगिता करणीसिंह स्टेडियम में गणेश हर्ष के नेतृत्व में होगा, और 05 अगस्त को ताईक्वाइन्डों प्रतियोगिता वैदिक मार्शल आर्ट ऐकेडमी पुरानी गिन्नाणी, माता जी मंदिर के पास हिमांशु औझा व धनन्जय के सानिध्य में होगा।
इसी क्रम में कोषाध्यक्ष विमल किशोर व्यास और नन्दकिशोर रंगा ने बताया कि कराटे, पेन्चसिलाट, क्वान-किडो प्रतियोगिता 06 अगस्त को प्रतियोगिता वैदिक मार्शल आर्ट ऐकेडमी पुरानी गिन्नाणी, माता जी मंदिर के पास हिमांशु औझा व धनन्जय प्रशिक्षक के सानिध्य में होगा। इसी क्रम में उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास ने बताया कि 07 अगस्त को पुष्करणा दिवस के उपलक्ष में उष्ट्र वाहिनी माताजी का पूजन और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर किसन औझा (घण्टी) का विशेष सम्मान और खिलाडियों को पारितोषित वितरण किया जायेगा।
इसी क्रम में खेल सप्ताह के अंतिम रूपरेखा में प्रबुद्धजन भरत कुमार पुरोहित (फुटबाॅलर), भुवनेश पुरोहित (योगा), शंकरलाल हर्ष, हर्षवर्धन हर्ष, बुलाकी हर्ष, आन्नद व्यास, अनिल बोड़ा, भानू आचार्य, जितेन्द्र पुरोहित, राजा पुरोहित, धनन्जय और हिमांशु, योगेश व्यास, अभय चन्द्र व्यास, अमित बिस्सा, राजशेखर हर्ष, विनय हर्ष, विनित बिस्सा, अशोक उपाध्याय, जगदीश पुरोहित, गोपी किशन छंगाणी, युगलनारायण छंगाणी, अशोक जी पुरोहित, मदन मोहन ओझा, मरूधर बोहरा, राजकुमार रंगा (राजू जी रंगा), शिवदत्त व्यास, मरूधर बोहरा, श्यामसुन्दर किराडू, राममूर्ति व्यास, उमेश पुरोहित, महेश पुरोहित, आदित्य पुरोहित, गणेश हर्ष, केशव आचार्य, मोहित पुरोहित आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!