
बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 07 अगस्त को प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक
खादी उद्योग, पट्टी पेड़ा, अखलख फैक्ट्री, एमपी सिंह, बाबू होटल, टीवीएस शो रूम, चोपड़ा कटला, रोजगार कार्यालय, मरुधर होटल के पास, यादव कॉम्प्लेक्स, रेलवे क्वार्टर, एपेक्स हॉस्पिटल, खतुरिया, होटल शान्ति इन का क्षेत्र ।
प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक
पुलिस लाईन, साखु डेरा के पास, पुलिस लाईन रोड का क्षेत्र।
Add Comment