GENERAL NEWS

उन्मेष का तीसरा दिन25 सत्रों में शामिल हुए 146 लेखक धर्म साहित्य सत्र की अध्यक्षता की, बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उन्मेष का तीसरा दिन
25 सत्रों में शामिल हुए 146 लेखक
धर्म साहित्य सत्र की अध्यक्षता की बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने

भारतीय फिल्मों की सौंदर्यपरक संवेदनाओं एवं भारतीय रंगमचं पर स्त्रियों पर हुए विशेष सत्र

पटना। 27 सितंबर 2025; साहित्य अकादेमी द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे तीसरे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष 2025 पटना के तीसरे दिन 25 सत्रों में देश विदेश के 146 लेखक शामिल हुए। आज के एक महत्त्वपूर्ण सत्र जो कि धर्म साहित्य पर था कि अध्यक्षता बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने की और उसमें प्रदीप ज्योति महंत, संध्या पुरेचा, टी.एस. कृष्णन, वीरसागर जैन एवं युगल जोशी ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
सौंदर्यपरक भारतीय संवदेनाएँ और भारतीय फिल्में शीर्षक से आयोजित सत्र अमोल पालेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें रत्नोत्तमा सेनगुप्ता, वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने भी भागीदारी की। भारतीय रंगमंच में स्त्रियाँ विषयक की अध्यक्षता लिलेट दुबे ने की। आज आयोजित अन्य महत्त्वपूर्ण सत्र थे विदेशी भाषाओं में भारतीय साहित्य का प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रसार में साहित्य की भूमिका, भक्ति साहित्य की विशिष्टता एवं प्रासंगिकता, भारतीय नाटकों में प्रवासन एवं विस्थापन आदि। इसके अतिरिक्त कविता और कहानी-पाठ तथा बहुभाषी रचना-पाठ के अनेक सत्र आयोजित किए गए।
कल उन्मेष के समापन समारोेह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन समापन वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार श्री आरिफ़ मोहम्मद खान, माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार श्री राजू कुमार सिंह, साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री विवेक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में होगा।
कल सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में ग्रेमी पुरस्कार से पुरस्कृत संगीतज्ञ रिकी केज की लाइव प्रस्तुति प्रमुख है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!