
जयपुर ।*अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की सोमवार को जयपुर में चेतावनी महारैली में उमड़े हजारों कर्मचारीजयपुरमें सड़कों पर लगा जाम अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की सोमवार को विशाल रैली का आयोजन हुआ । रैली में पूरे प्रदेश के 41 जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । रैली में में शामिल होने के लिए बीकानेर से भी सैकड़ों कर्मचारी बसों, रेलगाड़ी व निजी वाहनों से शामिल हुए।महासंघ के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी संघ,शिक्षक संघ प्रगतिशील,पशु चिकित्सा संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ , आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, आयुर्वेद परिचारक संघ,वन श्रमिक संघ,वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ,सहायक कर्मचारी संघ, कृषि स्नातक संघ, अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ, कम्प्यूटर अधीनस्थ कर्मचारी संघ, पटवार संघ, कानूनगो संघ,आवासन मंडल संघ आदि संगठनों के कर्मचारी शामिल हुए। जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि 11 सूत्री मांग पत्र व
सात संकल्पों के समर्थन में आयोजित रैली का आयोजन हुआ ।सात संकल्पों में पदोन्नति विसंगति दूर करवाना एवं 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करवाना व केंद्र के समान पे लेवल, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा, संविदा एवं मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, निजीकरण पर रोक लगाने व कर्मचारियों के मान, सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षा शामिल है। बीकानेर से संजय पुरोहित, आनंद पारीक, रेवंतराम गोदारा, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, हुक्माराम झोरड़, देवेंद्र जाखड़,,अरूण गोदारा, असलम मोहम्मद,महेन्द्र पंवार,अरूण गोदारा, गोपाल पारीक , सुरेंद्र भाटी , रामनिवास भादू, गोपाल सिंह राजपुरोहित, मालाराम चौधरी,हेतराम सिद्ध, रावतराम डूडी, सुभाष बिश्नोई,मकबूल अहमद, रामनिवास गोदारा,,खुमाणाराम सारण, गुलाब नाथ योगी, सुरेन्द्र सिंह भाटी,नाजरा परवीन,आदि ,अशोक मेघवंशी, महावीर सिंह,रामकुमार गोदारा,
सतवीर मेघवाल, बिपिन चंद्र,
रविंद्र नाथ, रमेश स्वामी,
आदूराम ,चांदरतन,गौरीशंकर, सोहन सिहाग, मनोज स्वामी, बनवारी गुर्जर,चन्दकांत देपावत , रामचंद्र मेघवाल, आदि कर्मचारी नेताओं के नेतृत्व में शामिल हुए। रैली को प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा, महावीर सिहाग, बन्नाराम चौधरी, तेजसिंह राठौड़, आनंद सिंह, धर्मेंद्र फोगाट, अर्जुन शर्मा, नरेंद्र कविया, आदि नेताओं ने संबोधित किया।















Add Comment