GENERAL NEWS

गंगाशहर राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 24 घंटे प्रसूति की सुविधा उपलब्ध करवाने के लि वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराना के साथ गंगाशहर नागरिक परिषद् का प्रतिनिधि मण्डल ने एस.पी.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा से मिलकर किया अनुरोध

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।गंगाशहर राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 24 घंटे प्रसूति की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराना के साथ गंगाशहर नागरिक परिषद् का प्रतिनिधि मण्डल ने एस.पी.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा से मिलकर अनुरोध किया। मोहन सुराना ने प्राचार्य महोदय से जोर देकर कहा कि गंगाशहर अस्पताल में प्रसूति की नियमित सेवा होना बहुत आवश्यक है। चूंकि आसपास के लगभग 10 गांवों की 2 लाख की आबादी है। इनके लिए गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं से लाभ मिलता है। गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं विस्तार से पी.बी.एम. अस्पताल पर भी भार कम होगा। सुराना ने कहा कि इस अस्पताल में सन् 2018 में प्रसूति विभाग के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी के सांसद कोटे एवं सिद्धिकुमारी के विधायक कोटे से निर्माण भी करवाया जा चुका है। सांसद कोटे से मंत्री महोदय द्वारा एम्बुलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है। वर्तमान में भी सिद्धिकुमारी द्वारा जारी 30 लाख रु. की राशि के विधायक कोटे का काम जारी है। जेठानन्द जी द्वारा भी विधायक कोटे से 30 लाख रु. उपलब्ध करवाने की घोषणा की हुई है। अस्पताल में आवष्यकता के अनुसार लिफ्ट या अन्य कार्यों हेतु भी सांसद महोदय एवं दोनों विधायकों से और भी स्वीकृति करवा सकते हैं। सुराना ने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा भामाशाहों के सहयोग से वर्तमान में अस्पताल की प्रथम सतह पर वार्ड, कॉटेज व ऑपरेशन थियेटर, वेटिंग हॉल आदि का निर्माण भी करवाया गया है। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु और भी संसाधन आवश्यक होंगे तो सरकार व दानदाताओं के सहयोग से जुटाये जायेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद यहां मात्र चिकित्सकों के अभाव में प्रसूति की सुविधाऐं उपलब्ध न होना खेद जनक है। जतनलाल दूगड़ ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए प्राथमिकता से अस्पताल में गाइनी चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था कर 24 घंटे प्रसूति सेवाओं को सुनिश्चित करवाना चाहिए। दूगड़ ने कहा कि यहां प्रसूति सेवाऐं नाम मात्र के लिए जारी है। चंूकि यह अस्पताल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर (पी.बी.एम. अस्पताल) से सम्बद्ध अस्पताल है। पी.बी.एम. अस्पताल में जारी यूनिटों से एक यूनिट गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में लगाने की व्यवस्था करावें। प्रतिष्ठित अखबारों की प्रतियों सहित दिये गये ज्ञापन सहित प्रतिनिधि मण्डल प्रतिनिधि मण्डल में परिषद् के वरिष्ठ सहयोगी सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि ने कहा कि अपेक्षाओं के अनुरूप अस्पताल में प्राथमिकता से 24 घन्टे प्रसूति की समुचित सुविधा हेतु गाइनी चिकित्सकों व एस.आर. आदि उपलब्ध करवावें। इस अवसर पर डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. बी.के.बिनावरा आदि चिकित्सकगण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में ही गंगाशहर अस्पताल में अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध है एवं इसमें चिकित्सा सुविधाओं का विकास क्षेत्र की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने शीघ्र ही अस्पताल का अवलोकन करने व प्रसूति विभाग सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु कदम उठाये जायेंगे। डॉ. वर्मा ने कहा कि ऑर्थोपेडिक, ई.एन.टी आदि अन्य विभागों के चिकित्सकों की सुविधाऐं भी सप्ताह में एक दिन गंगाशहर अस्पातल में शीघ्र उपलब्ध करवाई जायेगी। डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रसूति विभाग के ऑपरेशन थिएटर हेतु उपकरणों की मांग भेजी हुई है। उसकी स्वीकृति आते ही अस्पताल में प्रसूति की बेहतर व नियमित सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!