ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा
आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 5 नवंबर 2025
वार :- बुधवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- दक्षिणायण
ऋतु :- हेमंत
मास:- कार्तिक
पक्ष :- शुक्ल
तिथि:- पूर्णिमा :- 06:50pm तक पश्चात:- प्रतिपदा
नक्षत्र :- अश्वनी 09:41am तक पश्चात :- भरणी
योग :- सिद्धि
करण :- विष्टि
सूर्यराशि :- तुला
चंद्रराशि :- मेष
दिशाशूल :- उत्तर
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:50am
सूर्यास्त :- 05:55pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
12:22pm से 01:50 pm तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नही होता है
ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
- कार्तिक पुर्णिमा
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
देव :- भगवान गणेश
अधिदेव :- भगवान विष्णु - यदि जन्म कुंडली में बुध फलादेश के अनुसार अगर लाभ नही पहुंचा रहा हो और कमजोर हो तो पन्ने को सोने या पीतल में बुधवार को धारण करना चाहिए , जब तक आपके पास पन्ना धारण करने की व्यवस्था ना हो तब तक विधारा की जड़ धारण कर सकते हैं या बुध का मंत्र जाप कर सकते हैं । मंत्र :-
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ।।
- यदि जन्म कुंडली में बुध फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो उससे संबंधित दान एवं उपाय करना चाहिए
दान :- - हरा वस्त्र , सबूत मूंग , हरि सब्जी, हरि कांच की चूड़ी किसी कन्या को दान दे।
उपाय :- - मूंग को मंगलवार की रात को जल में भीगा दें एवं बुधवार को दिन में पंछियों को खिलाएं । बुधवार को गाय को हरा चारा, घास या हरी शब्जी खिलाएं, बहन या बुआ को वस्त्र एवं मिठाई भी दान कर सकते हैं ।
बुधवार को करणीय कार्य :- - विद्या, कला,काव्य का प्रारंभ करना नवीन व्यापार करना, नवीन लेखन, पुस्तक का प्रकाशन, धन – सहग्र, प्रार्थना पत्र देना शुभ है।
वार संज्ञा :-
- बुधवार को मिस्र व साधारण संज्ञा दी गई है अर्थात बुध सामान्य दृष्टि वाला है ना ज्यादा शुभ ना ही ज्यादा अशुभ घात वार :-
- दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें
वार:- बुधवार
राशि :- कर्क
अशुभ फल नाशक पदार्थ :-
- बुधवार अगर किसी जातक के लिए अशुभ हो तो वह जातक तिल व पके हुवे दूध का दान कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
अभिजीत मुहूर्त
- बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नही होता है क्योंकि बुधवार को अभिजीत मुहूर्त वाले समय राहु काल चल रहा होता है परंतु कुछ विशेष चोगड़ियो में आप कार्य कर सकते हैं
लाभ :- - 6:50 am से 8:15am
अमृत :- - 8:16am से 9:34am
शुभ :- - 11:00am से 12:28pm
➖➖➖➖➖➖➖
राशिफल
मेष राशि :-
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. परिवार के लोगों से भरपूर सहयोग मिलेगा. बड़ों का प्यार और बच्चों की खुशियाँ आपका दिन खुशनुमा बनाएंगी. नए काम की योजना पर परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा. विद्यार्थी गुरुजनों से कुछ नया सीखेंगे. किसी जरूरतमंद की मदद करने से आत्मिक शांति मिलेगी.
वृषभ राशि :-
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा. मनचाही चीज़ प्राप्त होगी और पुराने अधूरे काम पूरे होंगे. माता-पिता के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. आपका उत्साह लोगों को प्रभावित करेगा. पड़ोसी आपके अच्छे व्यवहार की तारीफ करेंगे.
मिथुन राशि :-
आज का दिन शुभ रहेगा. आप सेवा कार्य में शामिल होकर पुण्य कमाएंगे. दिन व्यस्त रहेगा लेकिन शाम को सुकून के पल मिलेंगे. पुराना उधार चुकता करने से राहत महसूस होगी. बिजनेस से जुड़ी महिलाएं लाभ में रहेंगी और समाज में सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशि :-
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. हर काम समय से पूरा होगा. कार्यस्थल पर जूनियर आपकी मेहनत से प्रेरित होंगे. स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई में रहेगा. नया बिजनेस शुरू करने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
सिंह राशि :-
आज का दिन अच्छा रहेगा. नया सामान खरीदने का योग है. नए कार्यों के प्रति जोश रहेगा. ऑफिस में आपकी मेहनत की सराहना होगी. विद्यार्थी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे और घर में खुशी का माहौल रहेगा.
कन्या राशि :-
आज दिन खुशहाल रहेगा. माता-पिता के साथ भविष्य की योजना पर चर्चा करेंगे. कार्य समय पर पूरे होंगे. सहयोगियों के साथ नई रणनीतियाँ बनाएंगे. पिता से मिली जिम्मेदारी को पूरे समर्पण से निभाएंगे.
तुला राशि :-
आज का दिन सामान्य रहेगा. किसी की मदद की उम्मीद न रखते हुए अपने कार्य स्वयं निपटाएँ. आपकी दिनचर्या और विचारशक्ति से आत्मविश्वास बढ़ेगा. निवेश करने से पहले सलाह लेना लाभदायक रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन लापरवाही न करें.
वृश्चिक राशि :-
आज पारिवारिक जीवन में संतुलन रहेगा. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. योजनाओं पर विचार करने का सही समय है. संयम और धैर्य से समस्याएँ सुलझेंगी. परिवार के साथ छोटी यात्रा संभव है.
धनु राशि :-
आज का दिन लाभदायक रहेगा. व्यापार में उन्नति के योग हैं. नए निवेश से लाभ मिलेगा. निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. दूसरों की सहायता से आत्मसंतोष मिलेगा.
================================================================
मकर राशि :-
आज का दिन आनंदमय रहेगा. कार्य में सफलता और आय में वृद्धि संभव है. दूसरों की मदद से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे. विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कुम्भ राशि :-
आज का दिन सामान्य रहेगा. पुराने अधूरे कार्य पूरे होंगे. प्रेमी को मनाने का प्रयास सफल होगा. निर्णय लेने से पहले विचार करें. जल्दबाज़ी में काम करने से बचें.
मीन राशि :-
आज का दिन शुभ रहेगा. आपसे मिलने वाला हर व्यक्ति प्रभावित होगा. बिजनेस में परिवार का सहयोग मिलेगा. वाणी में संयम रखें. करियर से जुड़ी दुविधा जल्द दूर होगी. बच्चों के साथ समय बिताकर मन प्रसन्न रहेगा.
================================================================
मेरा और आपका सुविचार
जो हमे प्राप्त है वो प्रयाप्त है
ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा








Add Comment