SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

आज का पंचांग और राशिफल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 11 अक्टूबर 2025
वार :- शनिवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- दक्षिणायन
ऋतु :- शरद
मास:- कार्तिक
पक्ष :- कृष्ण
तिथि:- पंचमी :- 04:45pm तक पश्चात:- षष्ठी
नक्षत्र :- रोहिणी :- 3:20pm तक पश्चात :- मृगशिरा
योग :- व्यतिपात
करण :- तैतिल
सूर्यराशि :- कन्या
चंद्रराशि :- वृषभ 02:24am तक पश्चात:- मिथुन
दिशाशूल :- पूर्व
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:28 am
सूर्यास्त :- 06:15 pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
09:25am से 11:05 am तक 
अभिजित मुहूर्त :-
12:15 pm से 12:55 pm तक

➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- शनिवार
अधिदेव :- ब्रह्मा

मंत्र :-

  • ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः ।।
  • यदि शनि फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो शनि का दान किसी वृद्ध मजदूर को शनिवार को करना चाहिए ।

दान :-

  • काले वस्त्र , उरद , कला तिल , लोहे की सामग्री , जूते , काला छाता ।

उपाय :-

  • शनिवार को संध्याकाल में पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं, शिवलिंग पर काला तिल एवं जल चढ़ाएं तथा मोर पंख पूजा स्थान में रखें । शनिवार को रोटी काले कुत्ते या काली गाय या कौए को खिलाएं । शराब का सेवन ना करें । शनिवार को करणीय कार्य :-
  • द्रव्य संग्रह, मकान का शिलान्यास, भूमि पूजन आदि स्थिर कार्य हेतु श्रेष्ठ है।

वार संज्ञा :

  • दारुण व तीक्ष्ण संज्ञा दी गई है अर्थात् की शनिवार को कड़ा, कठोर माना गाय है
    घात वार :-
  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- शनिवार
राशि :- सिंह, वृष

अशुभ फल नाशक पदार्थ :-

  • उड़द अथवा तेल से बनी वस्तु या काले तिल
  • अगर किसी जातक के लिए शनि अशुभ हो तो वह जातक अथवा दान व सेवन कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
    ➖➖➖➖➖➖➖
    राशिफल

राशिफल
मेष राशि :-

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जीवनसाथी के लिए भी आप कोई नई बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे।

वृषभ राशि :-
आज आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा और आपके खर्च बढ़ेंगे, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहने से आपको ज्यादा टेंशन नहीं होगी, लेकिन आपको भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता है। आप अपनी किसी पुरानी गलती से परेशान रहेंगे। आपको बिजली के उपकरणों से थोड़ा दूरी बनाकर रखनी होगी और आप अपने पारिवारिक मामलों को भी घर में रहकर ही निपटाएं, तो ही आपके लिए बेहतर रहने वाला है।

================================================================
मिथुन राशि :-

आज आप अपने पेंडिंग कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे। धर्म के मार्ग पर चलकर आपको परम सुख की प्रति होगी और आप गरीबों की सेवा के लिए भी आगे आएंगे। आप अपने आलस्य को त्याग कर कामों को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो बाद में इसके लिए उन्हें समस्या अवश्य आएगी। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे।

कर्क राशि :-

कारोबार कर रहे लोगों का यदि कोई काम अटका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा, जिससे स्थिति भी बेहतर होगी। धन आगमन के रास्ते खुलेंगे। माता-पिता आपको से आप पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत करेंगे। आपकी किसी नए घर मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती हैं। आप कोई लोन भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर भी आने की संभावना है। आपकी अपने दोस्त से कहासुनी हो सकती है।

सिंह राशि :-

आज आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको अपने काम पर फोकस करके आगे बढ़ना होगा। आपके मन में यदि किसी बात को लेकर कोई डर बना हुआ है, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करें। आप अपने किसी जरूरी काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप वाणी व व्यवहार पर थोड़ा संयम रखें। परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। आपकी कोई प्रॉपर्टी को लेकर डील फाइनल हो सकती है, जो लंबे समय से अटकी हुई थी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं।

कन्या राशि :-

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, उनकी किसी बात को लेकर कहां सुनी हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। पार्टनरशिप आपके लिए अच्छी रहेगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ है, तो उसके लिए आप आलस्य बिल्कुल ना दिखाएं।

तुला राशि :-

आज आपको अपने बढ़ते खर्चों को योजना बनाकर चलना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको नौकर चाकरों का पूरा सुख मिलेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों की कोई डील फाइनल होगी।

वृश्चिक राशि :-

आज का दिन आपके लिए किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकारियों का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे और आप आज अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा। जीवन साथी से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। आर्थिक मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें।

धनु राशि :-

आज आपको अपने बिजनेस में भाई व बहनों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको अपने किसी पारिवारिक मामले को मिल बैठकर निपटने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए समस्या बन सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

मकर राशि :-

आज आपकी कार्य कुशलता बेहतर रहेगी और आप पूरी कूटनीति से कामों को करेंगे। आपके बॉस को आपका काम करने का तरीका खूब पसंद आएगा। आपका कोई परिजन आपके घर आ सकता है। आप उनके साथ में लगे नजर आएंगे। भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको की कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से मिलने की इच्छा थी, तो वह भी पूरी हो सकती है।

कुम्भ राशि :-
आज का दिन आपके लिए साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे और आपको कोई साइड इनकम की संभावना है, लेकिन आप कार्य क्षेत्र में किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बनें, नहीं तो इससे आपके आपसी संबंध खराब हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपके साथी के साथ समय बिताएंगे। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखानी है और अपने विरोधियों को भी आप आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे।

================================================================
मीन राशि :-
आज आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा और आपके मन में टेंशन भी रहेगी, जिससे आपका काम करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा। आपको कोई बैंक से संबंधित काम आ सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आप किसी काम को लेकर यदि यात्रा पर जा रहे थे, तो थोड़ा सावधानी बरते क्योंकि उसमें आपकी आपको कोई समस्या खड़ी हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा।

==================================

मेरा और आपका सुविचार
आज को संभाल लेना ही भविष्य निर्माण करना है।

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!