GENERAL NEWS

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दौरा: राहुल गांधी पर साधा निशाना, बंगाल सरकार को बताया ‘भ्रष्टाचार का शासन’ बोले बंगाल में भी शीघ्र खिलेगा कमल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीकानेर पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में मां करणी के दरबार में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। देर रात बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय और पर्यावरण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता और शायद उनके अपने दल में भी उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब केवल बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित रह गई है, जबकि देश विकास और परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
विकसित भारत – जी रामजी योजना को लेकर उठ रहे राजनीतिक सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समय के साथ योजनाओं में परिवर्तन होना स्वाभाविक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी योजना के 20 वर्ष बाद आवश्यकता के अनुरूप उसमें सुधार किए जाते हैं, तो इसे राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। ऐसे बदलावों को सकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए, क्योंकि इनका उद्देश्य व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनाना होता है।
मनरेगा योजना पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि इस योजना को लेकर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं अनुभवों के आधार पर यदि इसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं, तो उन्हें समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुधार का मकसद आमजन तक वास्तविक लाभ पहुंचाना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाना।
पश्चिम बंगाल की राजनीति पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने वहां की राज्य सरकार को गुंडागर्दी वाला शासन करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से बंगाल में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल बना हुआ है। आगामी चुनावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता सही और माकूल जवाब देगी और बंगाल में भी कमल खिलेगा।
सनातन धर्म से जुड़े आस्था स्थलों को लेकर शेखावत ने कहा कि अब देश में किसी भी धार्मिक स्थल को चोट नहीं पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गुलामी के कालखंड में जो कुछ हुआ, वह इतिहास का हिस्सा है और उसे दोहराने की अनुमति अब कभी नहीं दी जाएगी। सरकार इस विषय पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह विषय सरकार के संज्ञान में है और इसको लेकर लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अपने दूतावास के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की मॉब लिंचिंग या धार्मिक आधार पर उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है।
अरावली पर्वतमाला को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को भ्रांतिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि अरावली को कोई संकट नहीं है और यह मुद्दा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों द्वारा एक नॉन-इश्यू को इश्यू के रूप में खड़ा करने का प्रयास था, जिस पर अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।
खेजड़ी संरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस विषय को लेकर संवेदनशील है। इस संबंध में कानून पहले से मौजूद है और उसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मामला सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि खेजड़ी का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प होना चाहिए। विकास के नाम पर भाजपा की नीति स्पष्ट है कि पर्यावरण के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
बाइट गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
विजुअल्स

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!