बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा एवं सुनीता बिश्नोई द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में प्रीतम सेन के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं को मार्शल आर्ट के गुर सिखाए गए।
द्वितीय सत्र में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मंजु मीणा, प्रो. मोनिका क्षेत्रपाल, प्रो. उज्जवल गोस्वामी, प्रो. असित गोस्वामी, डॉ रविंद्र कुमार शर्मा, डॉ राधा सोलंकी, डॉ रवि शंकर व्यास, डॉ विनोद कुमारी, डॉ श्रीकांत व्यास, डॉ॰ हिमांशु कांडपाल, डॉ सीमा व्यास, अंजू सांगवा, सुनीता बिश्नोई ने वाजपेयी जी की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। प्रो. मंजू मीणा ने स्वयंसेविकाओं को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन संस्मरण बताते हुए अच्छा प्रशासक होने के गुण समझाए। प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी ने ‘भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. मंजू मीणा के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं तथा उपस्थित सदन को सुशासन शपथ दिलवाई गई।
तृतीय सत्र में कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
चतुर्थ सत्र में कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेविकाओं ने मिलकर महाविद्यालय परिसर के अंदर तथा महाविद्यालय के आस-पास की जगहों पर साफ सफाई करते हुए कचरे का निस्तारण भी किया।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन















Add Comment