
बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में NSS की तृतीय और चतुर्थ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वंदे मातरम् @150 के उपलक्ष्य में विभिन्न राष्ट्रीव्यापी कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में वादविवाद, मेहंदी, पोस्टर, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस तथा कार्यक्रम अधिकारियों अंजू सांगवा और सुनीता बिश्नोई ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे माल्यार्पण कर वन्दे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ बैंस ने भारत सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत, राष्ट्रभावना एवं देशभक्ति के भाव को सुदृढ़ करने वाले भारतीय जनमानस की मूल भावना के उद्घोषक वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम का द्वितीय चरण 16 से 26 जनवरी, 2026 तक प्रदेश में स्थित सरकारी संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है। विकसित भारत@2047 विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा मतदाता जागरुकता, बालिका शिक्षा और अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर पोस्टर प्रतियोगिता के साथ रंगोली,पेंटिंग तथा मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन से वंदे मातरम @150 को उत्सव की तरह मनाया गया। “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के उपलक्ष्य में NSS और NCC की स्वयंसेवकों ने मिलकर “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” विषय पर एक नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में NCC अधिकारी सुमन बिश्नोई और डॉ ऋचा मेहता उपस्थित रहे।












Add Comment