GENERAL NEWS

एनआरसीसी में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह प्रारम्‍भ, शपथ के साथ हुए व्याख्यान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 27 अक्‍टूबर 2025 । भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर द्वारा आज दिनांक 27 अक्टूबर से ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ प्रारम्‍भ किया गया जो कि दिनांक 2 नवम्बर, 2025 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर केन्‍द्र के निदेशक महोदय डॉ. अनिल कुमार पूनिया के नेतृत्‍व में केन्‍द्र के वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिल ठुकराल द्वारा सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्‍टाचार के उन्‍मूलन एवं कार्यक्षेत्र में सत्‍यनिष्ठा हेतु शपथ दिलाई गई।

इस अवसर आयोजित कार्यशाला में श्री संदीप सिंह डूडी, अवर सचिव (प्रशासन), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्‍ली ने ‘प्रशासनिक कर्मचारियों के सेवा मामलों में पारदर्शिता और निष्ठा’ तथा ‘सार्वजनिक क्रय (Public Procurement) में जोखिमों की पहचान और उन्हें रोकने के उपाय’ विषयक व्‍याख्‍यान दिए। श्री डूडी ने अपने व्याख्यान में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक आचरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सार्वजनिक क्रय प्रक्रिया में ईमानदारी, सतर्कता और जोखिम प्रबंधन के उपायों को अपनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

केन्‍द्र निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने शपथ के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सत्‍यनिष्‍ठा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारे कर्म, विचार और आचरण में ईमानदारी को निरंतर बनाए रखने का संकल्प है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ करें।

इस अवसर पर केन्‍द्र के वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यालयाध्‍यक्ष श्री अखिल ठुकराल ने बताया कि यह सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह ‘’सतर्कता : हमारी साझा जिम्‍मेदारी’’ की थीम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल किसी विशेष अवधि तक सीमित गतिविधि नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक कर्मचारी के दैनिक कार्य का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी जैसे मूल्यों को व्यवहार में उतारकर ही संस्थान की कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ बनाया जा सकता है।

केन्‍द्र के श्री आशीष पित्ती, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा श्री राजेश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने उक्त कार्यशाला के सफल आयोजन में महत्‍ती भूमिका निभाई। इस अवसर पर एनआरसीसी सहित आईसीएआर के बीकानेर स्थित संस्‍थानों यथा- सीआईएएच, सीएसडब्‍ल्‍यूआरआई एवं काजरी के प्रशासनिक एवं वित्‍त संबद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी केन्‍द्र में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!