GENERAL NEWS

व्यापार मंडल के प्रयास से मुख्य बाजारों के आसपास निगम द्वारा बनाये जाएंगे महिलाओं के लिये “पिंक टॉयलेट’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।महिलाओं की सुविधा, स्वच्छता एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए नगर में विभिन्न जगह महिला शौचालयों के निर्माण हेतु स्थलों का सर्वे किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्य बीकानेर व्यापार एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों तथा व्यापार मंडल की निरंतर कोशिशों से साकार हो रहा है।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में निगम व व्यापार मंडल के संयुक्त सर्वे के दौरान खचाँची मार्केट के सामने रतन बिहारी पार्क, तोलियासर भेरू जी गली के पास, कोटगेट सब्जी मंडी के पास तथा बड़ा बाजार टैक्सी स्टैंड के पास स्थलों का निरीक्षण कर महिला शौचालयों हेतु स्थान अंतिम रूप से तय किए गए । साथ ही पहले बने हुए सार्वजनिक टॉयलेट को सुचारू चालू किए जाएँगे
इस अवसर पर व्यापार मंडल सचिव संजय जैन सांड, नगर निगम सहायक अभियंता ओम चौधरी, ठेकेदार रमजान अब्बासी , साजिद सुलेमानी, शंकर अग्रवाल, जेठमल बोथरा, निरंजन कोचर, कमल बेगानी, हाजी इब्राहीम छींपा , रमजान अब्बासी , जितेन्द्र सुराणा, भगवान दास अग्रवाल, राजू नागौरी, नजरूम इस्लाम एवं महबूब छींपा उपस्थित रहे।
सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा द्वारा प्रदेश में दी जा रही पिंक टॉयलेट की सौगात के मद्देनजर व्यापार उद्योग मंडल निरंतर यह प्रयास कर रहा था कि मुख्य बाजारों के आसपास महिलाओं के लिये पिंक टॉयलेट बनाये जाएं व जेन्ट्स टॉयलेट को सुचारू किया जाए । नगर निगम के सहयोग से व्यापार मंडल द्वारा की जा रही यह पहल महिलाओं की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को भी सशक्त करेगी। नगरवासियों ने इस जनहितकारी प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!