NATIONAL NEWS

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 2025: चार से 10 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियों

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 3 अक्टूबर। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा 4 से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह ने बताया कि आगामी सात दिनों में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के जरिए मानसिक रोग व इनके ईलाज के लिए आमजन में जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस वर्ष सप्ताह की थीम ‘आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच’ है। सप्ताह के पहले दिन चार अक्टूबर को पोस्टर विमोचन, 5 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थल पर जनजागरूकता कार्यकम, 6 अक्टूबर को कॉचिंग संस्थान के छात्रों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता सत्र एवं 7 अक्टूबर को नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्रों के साथ कार्यशाला का आयोजन, 9 अक्टूबर को निबंध व स्लोगन लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन तथा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह व मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों पर चर्चा की जाएगी।
इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
डॉ हरफूल सिंह ने बताया इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य की देखभाल के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना है। प्राकृतिक आपदा जैसे युद्ध, महामारी या विस्थापन जैसी परिस्थितियों में लोग मानसिक रूप से प्रभावित होने की संभावनाएं अधिक होती है। पीड़ित लोगो को समय पर मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल न मिलने से स्थिति और बिगड़ सकती है। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना केवल सहायता ही नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है।
इस दौरान प्रधानाचार्य एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की नियंत्रक डॉ. रेखा आचार्य, मानसिक रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह, आचार्य डॉ. श्रीगोपाल गोयल, सहायक आचार्य डॉ. मुरलीधर स्वामी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अन्जू ठकराल, रेजिडेन्ट डॉ. विजय शंकर बोहरा, डॉ. पवन सारस्वत, डॉ. पवन जोशी, डॉ० रामदयाल मेहता, डॉ. श्रेया, डॉ. मनीषा चौधरी, सीआरए विनोद कुमार पंचारिया व साइकेट्रिक नर्स राजीराम सहित नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!