GENERAL NEWS

विश्व जनसंख्या दिवसः जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रहे मुख्य अतिथि:जनसंख्या नियंत्रण चुनौती, जनसंख्या गुणवत्ता पर ध्यान देना भी आज की जरूरतः श्री मेघवाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पंचायत समिति बज्जू को दो लाख तथा नौ ग्राम पंचायतों सहित दो संस्थानों को दिए पचास-पचास हजार रुपए के नकद पुरस्कार
सेवा प्रदान पखवाड़े का हुआ आगाज

बीकानेर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला उद्योग संघ सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विश्व के सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन जनसंख्या गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना भी आज की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज विश्व की अधिकांश बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी भारतीय अथवा भारतीय मूल के हैं। यह देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आह्वान किया कि उपलब्ध संसाधनों का समान वितरण हो तथा मानव संसाधन का प्रबंधन श्रेष्ठ हो, यह जरूरी है। जनसंख्या हमारा दायित्व नहीं संपति बने। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों पर मानव के साथ जीव-जंतुओं के समान अधिकार की वकालात की।
पंचायत समिति बज्जू प्रधान समिति श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल ने स्वस्थ जनसंख्या में महिलाओं की भागीदारी विषय पर अपनी बात कही। स्वास्थ्य विभाग के बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चैधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता, महत्त्व, वैश्विक परिदृश्य तथा समकालीन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने जिले की प्रजनन दर 2 के करीब लाने के लिए सभी अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व आशा सहयोगिनियों को बधाई दी। साथ ही अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया। उप निदेशक बीकानेर जोन डॉ. राहुल हर्ष, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीमती ममता बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. सी. एस. मोदी, डॉ. नवल किशोर गुप्ता व डॉ. रमेश गुप्ता ने भी परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य तथा बिरजू उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम आयोजन प्रबंधन व सहयोग सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य, रामेश्वर लाल रंगा, भंवर सिंह देवड़ा, गोविंद चैधरी, अनिल सोनगरा आदि का रहा।
इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुनील जैन, डॉ शिवराज, डॉ कैलाश गहलोत, डॉ कल्पना डांगी, डॉ मुकेश जनागल, डीपीएम सुशील कुमार, डैम राजेश सिंगोदिया, डीपीसी महेंद्र सिंह चारण, रेनू बिस्सा, मनीष गोस्वामी, योगेश पवार, सुनील सेन सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे।

पंचायत समिति बज्जू ने जीता 2 लाख का पुरस्कार
परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पंचायत समिति बज्जू की प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ शिवराज को दो लाख रुपए का चैक, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपलब्धि में पहले दो स्थान पर रही पंचायत समिति खाजूवाला तथा पूगल को गत वर्षो में सम्मानित होने के कारण सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भीखनेरा, सुरजनसर, पलाना, बीकमपुर, रणधीसर, लालासर, सीलवा, 17 केवाईडी व 1 केएम के सरपंच व अस्पताल प्रभारी को तथा सीएससी छत्तरगढ़ व पीएचसी दंतोर के चिकित्सा अधिकारियों को 50-50 हजार रुपए के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 7.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार वितरित किए गए।
व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के अंतर्गत एएनएम मधु श्रीवास्तव, कविता, मुनेश कुमारी, मीराबाई, बबीता रानी, सुनीता कुमारी, सुमित्रा कस्वां व सुंदर देवी को सम्मानित किया गया वहीं आशा सहयोगिनी अंजू चैधरी, संतोष देवी, सीमा शर्मा, कृष्णा कंवर, चंद्रकांता देवी व मंजू शर्मा को सम्मानित किया गया।
गैर सरकारी संस्थानों में परिवार सेवा संस्थान स्त्री क्लीनिक, एफआरएचएस इंडिया, अंश ऐड पैरामेडिकल फाउंडेशन व बिश्नोई अस्पताल एवं प्रसूति गृह को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के लिए यह हुए सम्मानित
एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती, बीछवाल, यूपीएचसी नंबर 7, न. 6, सीएचसी कालू, जसरासर, पीएचसी कतरियासर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रांधी, उत्तमदेसर, डूडीवाली के प्रभारियों को सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम में प्रथम रनर अप रहने पर यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती को सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!