NATIONAL NEWS

सावन मास में आरम्भ हुआ रोटरी का पौधारोपण महाभियान रो-ट्री, एक पौधा सेवा के नाम, रॉयल्स और अप राइज ने निभाई सहभागिता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम अप राइज के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी का एक पौधा सेवा के नाम महाअभियान रो-ट्री (रोप ऐ ट्री) आज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आरम्भ किया गया।

कार्यक्रम में आज के संयोजक रोटे डॉ विशाल गौड़ ने बताया कि, रोटरी रॉयल्स के माध्यम से हर वर्ष 22 जुलाई को स्व श्री विरेन्द्र चौधरी जी की पुण्य स्मृति में सेवा प्रकल्प एवम पौधारोपण किया जाता है। रोटरी रॉयल्स एवम बी एम के ग्लोबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यहां स्व वीरेंद्र जी चौधरी की स्मृति में 4 जल मंदिर भी बनवाये जा चुके हैं।

अपराइज क्लब से संयोजक रोटे रिया अग्रवाल ने बताया की रॉयल्स और अपराइज द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के माध्यम से अनेकों स्थान पर विशाल पौधारोपण किया जाएगा, जिसमे आज गर्ल्स हॉस्टल, इंजीनियरिंग कॉलेज में 277 फल एवम फूल के पौधे क्लब साथीयों, महाविद्यालय स्टाफ एवम गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा लगाए गए।

क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवम प्रियंका शंगारी जी ने बताया कि, रोटरी अपने इस अभियान में इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि एक भी पौधा खराब ना हो, इस हेतु पर्यावरण प्रेमी और महाविद्यालय के प्राचार्य और क्लब के सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुडी जी के सह्ययोग एवम मार्गदर्शन में हर जगह पानी की सुलभ उपलब्धता हेतु ड्रिपिंग करवाई जाती है, एवम समय समय पर उसकी भरपूर देखभाल भी होती है।

इसी का परिणाम है कि महाविद्यालय, वैष्णोधाम, जिला अस्पताल एवम पी बी एम अस्पताल में क्लब द्वारा लगे लगभग सभी पौधे आज अच्छे से पनप रहे हैं।

आज के अभियान में रोटे डॉ मनोज कुडी, रोटे गोपाल अग्रवाल, प्रियंका शंगारी, रिया अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, सुनील चमड़िया, पंकज पारीक, शरद कालड़ा, डॉ संदीप खरे, डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, डॉ विशाल गौड़, अजय चौधरी, राजेश बावेजा, राजेन्द्र जी शेखावत आदि ने भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंत मे सहायक प्रांतपाल और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुडी ने वर्तमान समय मे पौधारोपण कर साथ साथ संरक्षण अभियान आरम्भ करने पर दोनों क्लब का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!