GENERAL NEWS

बाफ़ना स्कूल और रोटरी क्लब आद्या ने’मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के तहत लगाएंगे 5000 पेड़ , डिविजन कमिश्नर वंदना सिंघवी ने किया वृक्षारोपण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर: बाफ़ना स्कूल के 30वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम का दूसरा सत्र सामाजिक सरोकार के नाम रहा जिसमें स्कूल परिसर में रोटरी क्लब “आध्या” के साथ “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर की डिविजन कमिश्नर आईएएस श्रीमती वंदना सिंघवी थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमती वंदना सिंघवी ने मौजूद 600 विद्यार्थियों को अपने आसपास पेड़ लगाने के लिए शपथ दिलवाई।

उन्होंने स्कूल के 30 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपने सामाजिक दायित्वों और सरोकारों की भूमिका बखूबी निभा रहा है जो कि बेहद प्रशंसनीय है। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या को भी बधाई देते हुए इस अभियान को और आगे बढ़ाने का दायित्व दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बीकानेर को हरा भरा बनाने के लिए अपने आसपास वर्षा ऋतु में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि स्कूल के 900 अभिभावकों के द्वारा इस सप्ताह की अवधि में 5000 नये पेड़ लगाने का संकल्प लिया है जिसे एक संकल्प पत्र के माध्यम से उन्होंने व्यक्त किया है।

इस अवसर पर डिविजन कमिश्नर आईएएस श्रीमती वंदना सिंघवी ओर अस्सिटेंट गवर्नर रोटरी आधा से निशिता सुराणा ने स्कूल में विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब “आध्या” AG निशिता सुराणा, अध्यक्ष श्रीमति प्रियांका बैद सचिव तनु मेहता व क्लब् के अन्य सदस्य, श्रीं अरुण प्रकाश गुप्ता साथ रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!