NATIONAL NEWS

Bikaner: एक करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर घर पर फ़ायरिंग करने का आरोपी गिरफ़्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एक हजार का इनामी बदमाश धोलू हरियाणा गिरफ्तार, एक करोड़ की रंगदारी ना देने पर करवाई थी फायरिंग, नयाशहर फायरिंग कांड से भी लिंक, पढ़ें ख़बर
बीकानेर। लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने व ना देने पर फायरिंग करने के आरोपी को डीएसटी व पूगल पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी सुरेंद्र उर्फ धोलू हरियाणा को डीएसटी ने तारानगर से पकड़ा है। 14 मई को पूगल थाना क्षेत्र के राणीसर निवासी व्यापारी जयप्रकाश जाट से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। जयप्रकाश पूगल में बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता है। पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कई बार वाट्सएप कॉल आए। जब व्यापारी ने रंगदारी के एक करोड़ रूपए नहीं दिए तो मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने सुबह सुबह उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद तीनों भाग गए। जयप्रकाश ने पूगल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। आरोपी पुलिस के भय से नहर की तरफ जाकर झाड़ियों में छिप गए। पुलिस चार घंटे तक मशक्कत करती रही। दूसरी तरफ बदमाशों ने सोचा अब पुलिस जा चुकी है। वह बाहर निकल आए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों की पहचान आंबासर निवासी आलोक सिंह, प्रताप बस्ती निवासी विरेंद्र सिंह व रामपुरा बस्ती निवासी हिम्मत सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने 001 नाम से एक एक नया गैंग बनाया है। पता चला कि सुरेंद्र उर्फ धोलू हरियाणा का इस गैंग से लिंक है।
धोलू पर पुलिस ने एक हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया। डीएसटी व पुलिस टीमें उसकी लगातार तलाश करने लगी। आखिर वह तारानगर से दबोच लिया गया है।आरोपी नयाशहर थाना क्षेत्र के एक फायरिंग प्रकरण में भी वांछित बताया जा रहा है। वहीं अन्य प्रकरण भी दर्ज हैं। बता दें कि कार्रवाई डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा व पूगल थानाधिकारी महेश सीला की टीमों ने की। डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!