BJP वाले सिर्फ भड़काने का काम करते हैं , सिरोही में जानिए अशोक गहलोत कैसे किया अटैक
Ashok Gehlot News : सिरोही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा के समर्थन में सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सिरोही में कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को टिकट दिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कि बीजेपी लोगों को भड़काने का काम करती है,, लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना है।
सिरोही : विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं का दौरे जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सिरोही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा के समर्थन में सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को सम्बोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए यहां अशोक गहलोत ने कहा कि सिरोही में कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को टिकट दिया हैं। संयम लोढ़ा ने सिरोही के विकास को लेकर विधानसभा से लेकर देशभर में पैरवीं की, जो हमेशा आपके सुख दुःख में साथ रहा। जो हमेशा जनता की तकलीफ में खड़ा रहा। अगर उसका साथ दोगे तो आने वाले में हर समय वह आपके साथ रहेगा।
5 साल में जितना काम हुआ, आज तक नहीं हुआ
सीएम ने आगे कहा कि जितना काम 5 साल में हुआ हैं। ऐसा काम आज तक नहीं हुआ था । कई कॉलेज सिरोही में खुले, मेडिकल कॉलेज भी खुला। सीएम ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैने कहा संयम लोढ़ा से कहा था तुम मांगते मांगते थक जाओगे मै देते नहीं थकूंगा। आज हमने कई फैसले किए 25 लाख का बीमा बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा। देश में महंगाई की मार हैं बेरोजगारी हैं। ऐसे में राजस्थान में सब कुछ इलाज फ्री हैं। सरकार आने पर 400 रूपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा 40 लाख फोन बांट चुके हैं। सरकार बनते ही 1 करोड़ फोन बाटेंगे । गौशाला के लिए 3 हजार करोड़ खर्च किए हैं। 10 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया हैं। 7 गारंटी प्रदेशवासियों से की हैं।
बीजेपी वाले भड़काने का काम करते हैं : अशोक गहलोत
कोरोना में सरकार ने अच्छा काम किया जिसके बल पर सरकार रिपीट होगी। सरकार रिपीट तभी होगी जब संयम लोढ़ा जीतेगा। इस बार जिले की तीनों सीट जीत सकेंगे। मैं मार्मिक अपील करता हूं यहां जनता तीनों सीटों पर हमें विजय बनाए। भाजपा के नेता हमारी उपलब्धि की बात नहीं करते भड़काने की बात करते हैं उनकी भड़कानी बातों में नहीं आना हैं।
Add Comment