NATIONAL NEWS

BREAKING राजस्थान में 40 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर:भजनलाल सरकार का दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 को अतिरिक्त प्रभार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BREAKINGराजस्थान में 40 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर:भजनलाल सरकार का दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 को अतिरिक्त प्रभार

जयपुर6 मिनट पहले

भजनलाल सरकार ने दूसरा बड़ा फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर पोस्टिंग दी हैं।

वहीं अभय कुमार को एसीएस जलसंधान विभाग के पद पर लगाया है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख ​सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है।

अखिल अरोड़ा वित्त में, अपर्णा अरोड़ा राजस्व में, आनंद कुमार गृह विभाग में बरकरार
अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, आबकारी और टैक्सेशन में बरकरार हैं, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बरकरार रखा है, उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है। एसीएस आनंद कुमार के पास गृह, होम गार्ड, जेल, एसीबी बरकरार रखा है। उन्हें परिवहन विभाग और रोडवेज की जगह आपदा प्रबंधन दिया है। संदीप वर्मा को एसीएस विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग से पीडब्ल्यूडी में एसीएस लगाया गया है।श्रेया गुहा परिवहन विभाग की एसीएस होंगी।

दो दिन पहले 27 पुराने 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले थे
दो दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा,धौलपुर, हनुमानगढ़,चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनू, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़,सवाईमाधोपुर, टोंक,बूंदी,राजसमंद के कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए थे।

वहीं नए जिलों में केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, , डीडवाना—कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए थे।

(खबर को अपडेट किया जा रहा है)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!