NATIONAL NEWS

Budget 2022: सीतारमण पेश कर रही बजट, 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान, 80 लाख गरीबों को आशियाना, जानिए बड़ी बातें…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. सीतारमण ने 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है. साथ ही इस बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया है. चलिए जानते है बजट की खास बातें…-

सीतारमण ने कहा कि साल 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी

. – 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा- 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.- 5 नदियों को जोड़ा जाएगा.- अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. – पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख आवास बनेंगे. – महिलाशक्ति के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी. – ई पासपोर्ट जारी किए जाएंगे- कोविड लहर से जूझ रहा है. लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है’.- आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है’.- LIC के जल्द आईपीओ आने की उम्मीद. – 25 वर्ष की बुनियाद का बजट- 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी. – किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी. – 1 साल में 25000 किमी हाईवे, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च.

किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान-

सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर.- गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. – रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू की जाएगी. – एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा.- MSP पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी. – वर्ष 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित- तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार.- ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर. – किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.

लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट:-

‘पीएम गतिशक्ति मिशन से अर्थव्यवस्था को मंजूरी’- ‘क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता’- ‘पूंजीगत व्यय बढ़ाने से आर्थिक रिकवरी में तेजी’- ‘पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान तैयार’- ‘100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनेंगे’- ‘एक साल में 25 हजार किलोमीटर हाईवे बनेगा’- ‘हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ का खर्च’- ‘अगले 3 सालों में 400 वंदे भारत ट्रेन बनाने का लक्ष्य’- ‘हम रिकॉर्ड स्तर पर MSP पर खरीदारी करेंगे’- ‘कृषि विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम’- ‘रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देंगे’- ‘गंगा किनारे बसे किसानों को विशेष मदद देंगे’- ‘किसानों के लिए क्रेडिट सुविधा को और बढ़ाएंगे’- ‘किसानों के लिए 130 MSME लाख को मदद’- ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देंगे’- ‘राज्यों में नए ITI में नए कोर्स’- ‘बच्चों की शिक्षा के लिए नए चैनल बनाएंगे’- ‘बच्चों की शिक्षा के लिए 200 चैनल बनाएंगे’- ‘बच्चों के लिए ई-स्किलिंग लैब्स बनाए जाएंगे’- ‘डिजिटल विश्वविद्यालयों की स्थापना करेंगे’- ‘स्कूल ना जा पाने वाले बच्चों की शिक्षा पर जोर’

लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट:-

‘1.5 लाख पोस्ट ऑफिस लेनदेन के लिए ऑनलाइन जुड़ेंगे’-‘लेन देन की लागत कम करने पर सरकार का जोर’-”2022-23 से चिप वाले ई पासपोर्ट जारी होंगे’-‘स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगेगा’-’75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलेंगे’-‘पोस्ट ऑफिस को बैंक से जोड़ा जाएगा’-‘4086 संघीय कानून खत्म’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!