भरतपुर में CID टीम को घेरकर लाठी-सरियों से पीटा:गाड़ी को आग लगाने का प्रयास; आरोपी फरार हुआ
भरतपुर
टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाने के बाद भुसावर थाना पुलिस की टीम।
भरतपुर जिले के भुसावर में शनिवार को CID स्पेशल ब्रांच की टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई। संदिग्ध आरोपी को पकड़ने सादा कपड़ों पहुंची टीम की गाड़ी को आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। फिर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। ग्रामीण गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और उसे आग लगाने का प्रयास किया।
हालात देखकर घबराई टीम ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया तो लोग सामने खड़े हो गए और गाड़ी को घेरकर टीम पर ताबड़तोड़ वार किए। काफी देर तक मिन्नतें करने के बाद मामला शांत हुआ। टीम में शामिल चार सदस्यों में से एक का सिर फूट गया और वहीं एक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईडी की टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। मामले में पुलिस ने आरोपी के परिजनों को भी हिरासत में लिया है।
ग्रामीणों के हमले में घायल CID स्पेशल ब्रांच के सदस्य।
भुसावर थाना अधिकारी ने बताया- पथैना गांव में भरतपुर जोन की CID स्पेशल ब्रांच किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में गई थी। CID की टीम ने मौके से संदिग्ध को पकड़ लिया था। लेकिन आरोपी के परिजन और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने CID के कब्जे से आरोपी को छुड़ा लिया। इससे आरोपी मौके से फरार हो गया। फिर ग्रामीण और परिजनों ने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि CID के कर्मचारियों का मेडिकल करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम सीआईडी एसबी जोन भरतपुर के निरीक्षक रूप नारायण मीणा के नेतृत्व में आई थी। इसमें एक उपनिरीक्षक, दो कॉन्स्टेबल और एक ड्राइवर था। इसमें एक कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को चोट लगी है, जिनका मेडिकल करवाया गया है। आरोपी मारपीट करने के बाद से फरार हैं। हालांकि आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया है।
Add Comment