GENERAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में कौशल विकास व स्वरोजगार मिशन का समापन समारोह आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर तथा रोटरी क्लब मिडटाउन तथा स्टार्क फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 90 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं ने 90 दिन में जो ड्रेसेस तैयार की उनको वो स्वयं पहनकर एक शो का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी,
श्री मोहनलाल सुराणा( मुख्य अतिथि)
राखी चोरडिया,ख़ुशबू बर्मन, डॉ.चेतना आचार्य,
कृतिका खंडेलवाल (विशिष्ट अतिथि) आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने स्वागत अभिभाषण में कहा कि यह महाविद्यालय सुसंस्कृत, उत्कृष्ट उच्च शिक्षा,खेलकूद और कौशल विकास के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व के परिष्कार करने और उनके भविष्य को उज्जवल करने के प्रति समर्पित है जो महिला सशक्तिकरण में एक अनूठी मिसाल है “राष्ट्र के गौरव का जो कन्या वर्धन करती… प्रकृति भी सुमनों से उसका संवर्धन करती ” अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर शशि वर्मा ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा सदन पटल पर रखी व आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा का प्रारूप सभी के सामने रखा।
छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित वस्त्रों का एक रैंप वॉक किया गया ,सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग में प्रथम स्थान आकांक्षा सुथार, द्वितीय किरण मेघवाल व तृतीय किरण नायक ,
ड्रेस डिजाइनिंग चार्ट में प्रथम स्थान आकांक्षा सुथार ,द्वितीय इशिका भाटी, व तृतीय स्थान संगीता सुथार, व कंप्यूटर कोर्स में प्रथम स्थान जागृति गहलोत , द्वितीय स्थान मनीषा सुथार व तृतीय स्थान आफरीन पिंजरा ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निशिता सुराना, अर्चना सक्सेना, मोहिनी शर्मा शामिल रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने ₹11000 अपनी तरफ से महाविद्यालय में कढ़ाई मशीन के लिए दिए । जेसीपी मन मैटर के द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में एडवांस्ड डीएमआईटी रिपोर्ट जिसकी कीमत₹5000 है का गिफ्ट वाउचर दिया गया तथा साथ ही मस्त ब्यूटी पार्लर द्वारा मेंबरशिप कार्ड दिया गया जिसकी कीमत ₹2000 है। द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्लैटिनम रिपोर्ट जिसकी कीमत₹3000 है तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में डीएमआईटी मिनी रिपोर्ट जिसकी कीमत₹2000 है के गिफ्ट वाउचर दिए गए।
कार्यक्रम में स्टार्क फाउंडेशन से प्रशिक्षक मीनू मोदी ,अमित मोदी एवम सोनल, भावना, गौतम उपस्थित थे। भविष्य में संस्थान के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के नवाचार आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर मिटाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी सचिन नवरत्न अग्रवाल सहायक प्रांत पाल घनश्याम रामावत पूर्व सहायक प्रांत पाल एवं प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटरगुलाब सोनी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ऋषि आचार्य मुकेश सुथार दीपक सुथार अक्षय व्यास राम चांडक प्रवीण डागा श्रीलाल चांडक सुरेश रथी आलोक थिरनी प्रभु सेन मुरली मनोहर पवार हेमंत शर्मा देवनारायण संगानी एवं अक्षय व्यास ने अपनी उपस्थिति दी
कार्यक्रम में स्टार्क फाउंडेशन से प्रशिक्षक मीनू मोदी ,अमित मोदी एवम सोनल, भावना, गौतम उपस्थित थे। भविष्य में संस्थान के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के नवाचार आयोजित किए जाएंगे।
प्रो.अभिलाषा आल्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली शर्मा व नैना टॉक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवाचार व कौशल विकास समिति के सदस्य डॉ अमृता सिंह सुनीता बिश्नोई, सुनीता सियाग महाविद्यालय के संकाय सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!