CM भजनलाल को धमकी देने के बाद सरकार अलर्ट, जेलों में चलाया जाएगा सर्चिंग अभियान, यहां जानें पूरा प्लान
जयपुर की सेंट्रल जेल से सीएम भजनलाल को शूट करने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रदेश के सभी जेलों में सर्चिंग अभियान के आदेश दिए हैं। जेल प्रशासन ने सर्चिंग अभियान के तहत जेलों में कैदियों की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। इसके अलावा, जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जांच भी हो रही है।
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से शूट करने की धमकी मिलने के बाद राजस्थान सरकार अलर्ट हो चुकी है। इस मामले की गंभीरता को देखकर अब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रदेश की सभी जेलों में सर्चिंग अभियान चलाने की बात कही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी ने फोन के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम में जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद सरकार हरकत में आ गई है।
प्रदेश के जेलों में चलेंगे सर्चिंग अभियान
जयपुर के सेंट्रल जेल में कैदी के पास मोबाइल फोन पहुंचने और वहां से पुलिस कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री को मारने की धमकी के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए सेंट्रल जेल जयपुर से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा जेल से इस तरह की गतिविधियां होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी जेलों में जेल प्रशासन की ओर से सर्चिंग अभियान चलाए जाएंगे। जेलों में कैदियों की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो सके।
जेल अधीक्षक पर हुई बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी के धमकी देने के मामले में जेल अधीक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। इस दौरान डीजी जेल भूपेंद्र दक ने जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा हेड वार्डन और वार्डन पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। वहीं इस मामले में गृह राज्य मंत्री के निर्देश पर जेल प्रशासन मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटा हुआ है। बता दें कि जेल से मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई है।
क्या है मुख्यमंत्री को धमकी देने का पूरा मामला
पुलिस जांच में सामने आया कि फोन सेंट्रल जेल के एक कैदी ने किया है। पुलिस ने जब फोन के लोकेशन को ट्रेस किया तो, पाया गया है कि सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जेल में पोक्सो के मामले में सजा काट रहे कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। इस फोन के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और फोन को ट्रेस किया गया। पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में और पूछताछ कर रहे है। बताया जा रहा है कि फोन करने वाला कैदी मुकेश उर्फ मुक्का है। पुलिस ने मुकेश उर्फ मुक्का और सहयोगी चेतन के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
जेल सुरक्षा पर भी उठने लगे बड़े सवाल
जयपुर सेंट्रल जेल से कैदी के पास मोबाइल फोन मिलना और कैदी के मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी भरा फोन करने का मामला जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। जयपुर की सेंट्रल जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी सख्त है। लेकिन ऐसे में एक कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी। जो जेल की सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैदी के फोन कैसे पहुंचा? अब इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है। जेल के अंदर पूछताछ की जा रही है।
Add Comment