NATIONAL NEWS

CM बोले-पेपर लीक के पीछे बेरोजगारी:कहा- रोजगार नहीं मिलेगा तो क्राइम बढ़ेगा, पर्चा आउट कराने की गैंग्स बनेंगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*CM बोले-पेपर लीक के पीछे बेरोजगारी:कहा- रोजगार नहीं मिलेगा तो क्राइम बढ़ेगा, पर्चा आउट कराने की गैंग्स बनेंगी*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटनाओं के पीछे बेरोजगारी को कारण बताया है। रीट के बाद अब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के सवाल पर गहलोत ने कहा- पूरे देश के राज्यों में पर्चे आउट हो रहे हैं। हाल ही में बिहार, पंजाब में भी पर्चे आउट हुए हैं। देश में यह एक गैंग बन गई है, यह भी उसी का एक परिणाम है जो बेरोजगारी फैल रही है। देश में बेरोजगारी का मुद्दा बना हुआ है।गहलोत ने कहा- जो क्राइम हो रहा है, रेप हो रहे हैं काफी हद तक उसके पीछे भी कारण होता है कि आदमी जब फ्रस्ट्रेशन में होता है तो क्राइम करता है, नशा करता है, क्या क्या नहीं करता? रोजगार नहीं मिलेगा तो क्राइम बढ़ेगा और पेपर लीक जैसी घटनाएं गैंग बनाकर होंगी जो कि हो रही हैं। हर राज्य में होने लगी हैं। यूपी में बहुत बड़ी घटना हुई थी। यह चिंता का विषय है। राजस्थान में कानून पास किया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार मिले। इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली हैं, उसका फायदा तो मिले।

*एसडीओ को बंद करने वाला काम गांधीवादी नहीं, गणेश घोघरा भावुक आदमी*
गणेश घोघरा के नाराज होकर इस्तीफा देने के सवाल पर गहलोत ने कहा- राहुल गांधी की सभा में गणेश घोघरा ने कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री गांधीवादी नेता है। आप समझ जाओ, मुख्यमंत्री गांधीवादी है तो एसडीओ को बंद करने वाला काम तो गांधीवादी है नहीं। गणेश घोघरा हमारा नौजवान साथी है,भावुक आदमी है। इस्तीफे की घोषणा की होगी हम समझाइश करेंगे, मान जाएगा। जनता के लिए संघर्ष करते रहते हैं। उसकी तारीफ करनी चाहिए।

*किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो हिंसा करवाएगा तो कानून अपना काम करेगा*
गहलोत ने कहा- राहुल गांधी ने कहा था कि जनता से कनेक्शन जोड़ों, जनप्रतिनिधि को जनता के बीच जाना चाहिए। गणेश घोघरा ने कोई कदम उठाया है, जनसुनवाई करने गए हैं। जनसुनवाई करने के लिए जाना चाहिए। राजनीति में काम करने वालों का यह असली काम होता है कि जनता के बीच जाएं, जनसुनवाई करें। वहां घटना दूसरी हो गई। अति उत्साह में एसडीओ को बंद कर दिया।
राजस्थान में कानून का राज है, कानून का राज रहना चाहिए। इसलिए एसडीओ को बंद करने की एफआईआर दर्ज हो गई। मैंने तनाव के वक्त भी कहा था और अब भी खुले तौर पर कह रहा हूं कि कोई हिंसा करवाएगा,दंगे करवाएगा तो कानून अपना काम करेगा। गणेश घोघरा को इसलिए फील हुआ होगा कि एफआईआर दर्ज हो गई, कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी हुई होगी।

*अपराध के मामले में राजनीतिक सिफारिश नहीं माननी है*
महेंद्र चौधरी के भाई पर मर्डर केस पर गहलोत ने कहा- मंत्री,विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर किसी परिजन को बचाएं तो आप आरोप लगाएं, कोई गलत काम करता है तो कानून अपना काम करेगा, मैंने पुलिस को दो टूक कह रखा है कि अपराध के मामले में निष्पक्ष होकर काम करना है, राजनीतिक सिफारिश नहीं माननी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!