GENERAL NEWS

10वीं में सेकेंड डिवीजन आई तो किया सुसाइड:15 साल का स्टूडेंट घर से निकला और नहर में कूद गया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

10वीं में सेकेंड डिवीजन आई तो किया सुसाइड:15 साल का स्टूडेंट घर से निकला और नहर में कूद गया

बीकानेर

बीकानेर के महाजन थाना इलाके में 15 साल के वाहिद ने 10वीं कक्षा में कम नंबर आने पर नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया। - Dainik Bhaskar

बीकानेर के महाजन थाना इलाके में 15 साल के वाहिद ने 10वीं कक्षा में कम नंबर आने पर नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया।

10वीं बोर्ड कक्षा में सेकेंड डिवीजन आने पर एक स्टूडेंट ने हताश होकर सुसाइड कर लिया। 15 साल के वाहिद खान ने इंदिरा गांधी नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। मामला बीकानेर के महाजन थाना इलाके का है।

रिजल्ट आने के बाद हो गया था गायब
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। रिजल्ट आने के बाद से ही वाहिद खान पुत्र हनीफ खान शेख मायूस था। उसके 57 परसेंट मार्क्स आए थे। वाहिद को ये मार्क्स कम लग रहे थे। इस कारण वो बुधवार को ही गायब हो गया था।

मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर मिली चप्पल
बुधवार को जब वह घर नहीं आया तो परिजनों से उसे ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान गुरुवार को शाम को इंदिरा गांधी नहर के मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर वाहिद की चप्पल मिली। परिजनों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

15 साल के वाहिद खान का शव मोखमपुरा गांव के पास नहर से बरामद हुआ।

15 साल के वाहिद खान का शव मोखमपुरा गांव के पास नहर से बरामद हुआ।

शव बहता हुआ 5KM दूर चला गया
पुलिस ने वाहिद को ढूंढना शुरू किया तो काफी देर की मशक्कत के बाद गुरुवार रात 8 बजे नहर से वाहिद का शव मिला। शव बहता हुआ करीब 5 किलोमीटर दूर चला गया था। मोखमपुरा गांव के पास नहर से वाहिद की बॉडी मिली।

घर पर किसी से बोलकर नहीं गया
घटना के बाद से वाहिद के घर में मातम छाया हुआ है। वाहिद जब घर से निकता तो किसी को भी बताकर नहीं गया था। उसकी तलाश करने पर ही आशंका हुई कि नंबर कम होने के कारण वो कहीं निकल गया। अंत में उसकी चप्पल मिलते ही शक हो गया कि वो नहर में कूद गया।

आज आएंगे पिता
वाहिद खान के पिता हनीफ खान शेख सऊदी अरब में रहते हैं और वहां खेती करते हैं। उन्हें बेटे की मौत की सूचना दी गई। वे शुक्रवार शाम अपने गांव पहुंचेंगे। वाहिद का एक छोटा और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई करीब 17 साल का है और मा​नसिक रूप से कमजोर है। छोटा भाई 12 साल का है और कक्षा 6 में पढ़ता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!