राजस्थान पुलिस के डीजीपी गोविंद गुप्ता का अभिनंदन:अग्रवाल समाज ने माला-साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह किया भेंट
करौली
राजस्थान पुलिस के नव पदोन्नत डीजीपी और सीनियर आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता का करौली अग्रवाल समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।
हाल ही में राजस्थान पुलिस के नव पदोन्नत डीजीपी और सीनियर आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता का करौली अग्रवाल समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। डीजीपी के जयपुर आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, अग्रवाल समाज जिला अध्यक्ष मूलचंद, करौली अध्यक्ष बृजलाल गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष मनोज गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने गोविंद गुप्ता को माला-साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
अग्रवाल समाज पदाधिकारियों ने गोविंद गुप्ता को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने कहा कि गोविंद गुप्ता ने न सिर्फ अपने परिवार और करौली जिले का नाम रोशन किया है। साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने इसी प्रकार आगे भी प्रदेश और देश की सेवा करने की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान गोविंद गुप्ता ने सभी का आभार जताया है। डीजीपी गोविंद गुप्ता करौली शहर के मूल निवासी हैं। साथ ही करौली के पहले आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं। गोविंद गुप्ता के डीजीपी पद पर पदोन्नति होने से क्षेत्रवासियों के साथ ही उन्हें जानने वाले रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है।
Add Comment