DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

CRPF: सीआरपीएफ जवानों को बेचे जा रहे नकली ट्रैक सूट! कौन पहुंचा रहा जवानों की आर्थिक सुरक्षा को चोट?

CRPF fake track suit national security threats
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CRPF: सीआरपीएफ जवानों को बेचे जा रहे नकली ट्रैक सूट! कौन पहुंचा रहा जवानों की आर्थिक सुरक्षा को चोट?

सूत्रों के मुताबिक, बल के सहायक कमांडेंट राहुल सोलंकी ने अपनी शिकायत की प्रति रीजनल सीडब्ल्यूए, जीसी नोएडा, आईजी विजिलेंस, डीआईजी वेलफेयर और डीआईजी ग्रेटर नोएडा को भेजी है। इसमें कहा गया है कि परिवार कल्याण केंद्र पर अनाधिकृत तौर से ट्रैक सूट की बिक्री हो रही है।

विस्तार

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ में नकली ट्रैक सूट बेचे जाने का मामला सामने आया है। नोएडा स्थित बल के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन ‘सीडब्ल्यूए’ द्वारा संचालित परिवार कल्याण केंद्र पर अनाधिकृत तौर से ट्रैक सूट की बिक्री हो रही है। बल के एक अधिकारी ने सीडब्ल्यूए अध्यक्ष और डीआईजी ग्रुप सेंटर को दी अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि इस ट्रैक सूट को ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं, ट्रैक सूट पर एक प्रतिष्ठित ब्रांड का नाम लिखा है। अधिकारी का दावा है कि यह ट्रैक सूट नकली है। इस मामले की विस्तृत जांच की जाए।

सूत्रों के मुताबिक, बल के सहायक कमांडेंट राहुल सोलंकी ने अपनी शिकायत की प्रति रीजनल सीडब्ल्यूए, जीसी नोएडा, आईजी विजिलेंस, डीआईजी वेलफेयर और डीआईजी ग्रेटर नोएडा को भेजी है। इसमें कहा गया है कि परिवार कल्याण केंद्र पर अनाधिकृत तौर से ट्रैक सूट की बिक्री हो रही है। नियमों के अनुसार, परिवार कल्याण केंद्र को व्यापार का अधिकार नहीं है। यह तो जवानों और उनके परिवारों के कल्याण की संस्था है। आरोप है कि इसी से जुड़े कुछ लोग जवानों को ट्रैक सूट बेच रहे हैं। यह ट्रैक सूट, बल की वर्दी का पार्ट नहीं है। यह पता चला है कि ट्रैक सूट, जवानों को अधिक दामों पर जबरन बेचा गया है।

शिकायत में लिखा है कि इस मामले से बल के उच्च आदर्शों को धक्का पहुंचा है। जवानों की आर्थिक सुरक्षा को चोट पहुंची है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। सीडब्ल्यूए केंद्र पर नकली ट्रैक सूट का बेचे जाना, ये बल की छवि को धक्का पहुंचाता है। ट्रैक सूट वाले पैकेट पर ‘देश की वर्दी’ लिखा है। शिकायत के साथ 1600 रुपये के बिल की स्लिप लगाई गई है। इस संबंध में डीआईजी को लिखे एक अन्य पत्र में कहा गया है कि यह मामला गंभीर है। उपभोक्ता फोरम में भी इसकी शिकायत की जाएगी। प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम पर नकली ट्रैक सूट बेचा जा रहा है।

नियम है कि सीडब्ल्यूए केंद्र पर वही उत्पाद बेचे जा सकते हैं, जिन्हें केंद्र के सदस्य खुद बनाते हैं। केंद्र पर ट्रैक सूट तो नहीं बनाया जाता। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला, सीडब्ल्यूए केंद्र पर ट्रैक सूट बेचने की इजाजत किसने दी है। ग्रुप सेंटर पर सीडब्ल्यूए केंद्र, वहां के डीआईजी की पत्नी की देखरेख में चलाए जाने का नियम है। यानी सीडब्ल्यूए जीसी की अध्यक्ष की अनुमति से ही कोई सामान केंद्र पर बेचा जा सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!