डेयरी चेयरमैन पूनिया बोले- सरकार हमें स्वतंत्र रखे:मंत्री बेढम ने कहा- स्वतंत्रता के चक्कर में डेयरियों की स्थिति खराब न हो जाए; बढ़ेंगे दूध के दाम
जयपुर
जयपुर सरस डेयरी ने सोमवार को शुगर फ्री आइसक्रीम समेत 6 प्रोडक्ट लॉन्च किए। इस दौरान डेयरी चेयरमैन ओम पूनिया ने डेयरियों को स्वतंत्र रखने की मांग की। साथ ही कहा- इससे सरकार पर कोई बोझ नहीं आएगा। उन्होंने संकेत दिया कि दूध के दाम 1 से 2 रुपए भी बढ़ सकते हैं।
सोमवार को सरस डेयरी की ओर से शुगर फ्री आइसक्रीम, तड़का छाछ, पुदीना छाछ और अन्य मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष ने कहा कि दूध का रेट बढ़ना जरूरी है। सरकार को फैट प्राइस बढ़ाना चाहिए ताकि दूध उत्पादकों को लाभ मिल सके। इससे सरकार पर कोई बोझ नहीं आएगा। डेयरियां भी अच्छे से चलेंगी। जब तक सरकार हमें स्वतंत्र नहीं करेगी, तब तक हम यह नहीं कर सकते। इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा- डेयरियों को स्वतंत्र करने के बाद स्थिति खराब न हो जाए।
डेयरी चेयरमैन ओम पूनिया ने कहा कि दूध के दाम बढ़ाने पर उपभोक्ता और किसान दोनों का ध्यान रखना जरूरी।
पूनिया ने पूर्व सीएम राजे की तारीफ की
पूनिया ने मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा- उन्होंने जो स्वायत्ता हमें अपने कार्यकाल में दी थी, उसका नतीजा है कि हमने तय समय से पहले इतने बड़े दूध प्रोसेस प्लांट का काम पूरा करके सौंप दिया।
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अध्यक्ष की बात पर पलटवार करते हुए कहा- हमें यह जांच करनी चाहिए कि जयपुर डेयरी ही लाभ में क्यों है। बाकी डेयरी की हालत इतनी खराब क्याें है? उन्होंने चेयरमैन पूनिया के डेयरी की स्वतंत्रता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा- हमारी सरकार स्वतंत्रता देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कहीं ऐसा न हो कि स्वतंत्रता देने के चक्कर में प्रदेश की दूसरी डेयरी की स्थिति और खराब हो जाए।
हालांकि मंत्री बेढम ने राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की CMD सुषमा अरोड़ा और पशुपालन विभाग की सचिव सीताराम भाले को पूनिया के प्रस्ताव की समीक्षा करने को कहा। वे बोले- जल्दी इस पर कोई प्रस्ताव बनाकर हम सरकार के आगे रखेंगे। आगे की रणनीति पर बात करेंगे।
नानी के नुस्खे वाला छाछ
मंत्री बेढम ने तड़का छाछ और पुदीना छाछ के बचपन के अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा- बचपन में हमारी नानी हमें गर्मियों के समय छाछ दिया करती थीं। इससे पेट तो सही रहता ही था, गर्मी से भी राहत मिलती थी। वे बोले- मुझे खुशी है कि आज जयपुर डेयरी ने इस परंपरा को निभाते हुए नानी के नुस्खे वाली छाछ को बाजार में उतारा।
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने चेयरमैन पूनिया के प्रस्ताव पर कहा कि सरकार से बात कर इसकी रणनीति तैयार करेंगे।
हर बूथ पर मिलेंगे नए प्रोडक्ट, बढ़ेंगे 1 से 2 रुपए
डेयरी चेयरमैन पूनिया ने कहा- सारे प्रोडक्ट हर बूथ और शॉप-एजेंसी पर मिलेंगे। इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम और इमरजेंसी वैन लगाएंगे ताकि कोई भी डिमांड आए तो हम उसे समय से पूरा कर सकें।
उन्होंने संकेत दिए कि जयपुर डेयरी भी दूध के दाम 1 से 2 रुपए बढ़ाएगी। हम कीमत इतनी नहीं बढ़ाएंगे कि उपभोक्ताओं पर भार पड़े। जयपुर डेयरी की कीमत सबसे कम है। हमें किसान और उपभोक्ता दोनों का ध्यान रखना है।
मंत्री कुमावत बोले- बीएमसी खोलने के लिए नियमों में संशोधन करना है तो करो
मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि हमारे यहां सभी गांव में पर्याप्त मात्रा में दूध है। मेरे पास कई लोग गांव में दूध कलेक्शन सेंटर बीएमसी (बल्क मिल्क सेंटर) खोलने के लिए कहते हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। ताकि ज्यादा से ज्यादा दूध कलेक्शन हो। इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर नियमों में कुछ संशोधन करना हो तो करो।
मंत्री जोराराम कुमावत ने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई को लेकर कहा- आज मिलावट करने वाले लोग मिलावट का प्रयोग दूसरे लोगों पर करते हैं। उन्हें मिलावट का ये प्रयोग अपने घर की महिलाओं, बच्चो पर करें तब पता पड़ेगा की मिलावट क्या होती है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि मिलावटखोरों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाए।
कार्यक्रम में आरसीडीएफ के एमडी मनीष फौजदार सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
Add Comment