Delhi: “देश में शराब से लाखों घर और करोड़ों जिंदगियां बर्बाद”
“आर्टिकल-47 लागू होने से हो सकता है नियंत्रण, शराब को लेकर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने की मांग, बुद्धिजीवियों से की धारा 47 लागू करने के संबंध में आवाज उठाने की मांग, अश्वनी उपाध्याय ने अपने बयान में कहा, “शराबी केवल शराब नहीं पीता है बल्कि मां की खुशी, पत्नी का सुकून, बच्चों के सपने, पिता की प्रतिष्ठा, भाई-बहन का सम्मान और भारतीय संस्कृति को भी पीता है, सभी को धारा 47 लागू करने की करनी चाहिए मांग”
Add Comment