लिंक पर क्लीक करे वीडियो देखे https://fb.watch/juSP1khUKs/
ELT@I बीकानेर चैप्टर के तहत बीएसएफ कैंपस में हुआ विशेष ठाकुर कृत विजयदान देथा के साहित्य पर अनुवादित पुस्तक The Garden Of Tales पुस्तक का विमोचन
बीकानेर। इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीकानेर चैप्टर के अंतर्गत बीएसएफ कैंपस में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और बावा अध्यक्ष श्रीमती अंबिका राठौड़ के आतिथ्य में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ELT@I के बीकानेर चैप्टर की अध्यक्ष डॉ सोनू शिवा ने बताया कि विशेष कोठारी द्वारा अनुवादित इस पुस्तक के विमोचन समारोह को रखने का उद्देश्य बच्चों को पुनः अंग्रेजी साहित्य से जोड़ना है।इसमें बच्चों द्वारा लेखक से प्रश्न भी किए गए हैं जो अपनी तरह का बीकानेर में प्रथम प्रयास है।पुस्तक के लेखक विशेष कोठारी ने बताया कि इस पुस्तक के अनुवाद का उद्देश्य यही है कि आने वाली पीढ़ी को अपनी भाषा और संस्कृति से जोड़ा जा सके ताकि भाषा कहीं उनके लिए बाधा न बने।इससे पूर्व कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अविनाश जोधा ने संस्था का परिचय दिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा बावा अध्यक्ष श्रीमती अम्बिका राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ जी पी सिंह ने पुस्तक का विमोचन किया।उन्होंने लेखक विशेष कोठारी को बधाई प्रेषित करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम तथा संवाद को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर लेखक से साहित्य संबंधी प्रश्न भी किए।
Add Comment