NATIONAL NEWS

EXCELLENT WORK BIKANER SP IPS TEJASWINI GAUTAM,बीकानेर एसपी आईपीएस तेजस्विनी गौतम ने लिया तुरंत एक्शन, 6 घंटे के भीतर मानवता को शर्मसार करने वाला कुकर्मी गिरफ्त में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गाय के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कूकर्म का वीडियों वायरल के बाद बीकानेर पुलिस ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए कुकर्मी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में गाय के साथ कूकर्म करने वाले अज्ञात मुल्जिम को 06 घंटे में बापर्दा दस्तयाब किया गया है। महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक ने कोटगेट थाना में मामला दर्ज होने के बाद अलग-अलग टीमों का निर्माण किया था
इस कार्यवाही में पुलिस की अलग-अलग कुल पांच टीमों में 30 अधिकारी और जवान शामिल थे।उक्त प्रकरण मे टीमों ने कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरे चैक किए थे । गत 22 जुलाई को रात्रि के करीब ढाई बजे गौरव पंण्डित तथा हितेश चन्द्रेलिया जागरण से वापिस हमारे घर आ रहे थे। एम आर होटल के सामने दीवार में रेलवे पटरी के पास अज्ञात व्यक्ति गाय के साथ कूकर्म गलत काम कर रहा था जिसे देखकर उन्होंने उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह एम आर होटल के पीछे की तरफ भाग गया जिसने जिन्स पहन रखी थी। हाथ में टी-शर्ट पकड़ रखी थी जो करीब उम्र 25-30 साल का होगा जिसका गलत काम करते का गौरव ने वीडियो भी बनाया था । धार्मिक भावना को ठेस पहुंची। मामले में गाय भूरे रंग की थी जिसके मालिक का पता नहीं था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया ।प्रकरण में गाय के साथ कूकर्म किया गया था। जिससे हिन्दू समाज के लोगों की गाय के प्रति गहरी भावना जुडी हुई है।इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर, बीकानेर, श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस के सुपर विजन में कोटगेट थाने में कैंप करके दस अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक शर्मा व वृताधिकारी श्री पवन भदौरिया के नेतृत्व में टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आस-पास के कैमरे व उक्त घटना रेलवे पटरियों के पास की थी तो रेलवे पटरियों पर बैठने वाले लोगों व रात्रि को कचरे पॉलिथिन की थैलियां एकत्रित करने वाले लोगों से सम्पर्क किया और एक विश्वनीय सूचना मिली की उक्त घटना रमजान नाम के व्यक्ति के द्वारा की गयी है। जिसे रमजान को खोजने के लिये पुलिस ने 30 अधिकारी ,जवानों ने पांच घटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया और एफआईआर दर्ज होने के 06 घण्टे के भीतर उसे सार्वजनिक स्थान से सोते हुए ढूंढ निकाला और बापर्दा दस्तयाब किया । पुलिस ने इस घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुये 06 घण्टे में ही मुल्जिम को दस्तयाब किया गया। मामले में आगे अनुसंधान जारी है। टीम में श्री महेंद्र दत्त शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, श्री मनोज शर्मा ,श्री प्रदीप चारण पु.नि. श्री राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी कोटगेट, श्री वेदपाल सउनि, श्री कुलदिप यादव सउनि श्री प्रवीण हैडकानि, श्री सुनील हैडकानि श्री दीपक यादव हैडकानि, श्री दिलीपसिंह हैडकानि, श्री विजय कानि श्री श्रवण कानि, श्री बलवीर कानि, श्री सोनू शर्मा कानि, श्री श्रवण कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!