ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

गुजरात जा रही कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी:सीटों के नीचे गुप्त केबिन में छुपा रखी थी 418KG की सिल्लियां-गहने; 2 तस्कर गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गुजरात जा रही कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी:सीटों के नीचे गुप्त केबिन में छुपा रखी थी 418KG की सिल्लियां-गहने; 2 तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर

राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर गुजरात नंबर की एक कार से 4 करोड़ रुपए की चांदी पकड़ी गई है। कार में आगे की दोनों सीटों के नीचे और डिक्की में गुप्त केबिन बनाकर 418 किलो से ज्यादा चांदी की सिल्लियां और जेवर रखे हुए थे।

पुलिस ने कार में बैठे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह आगरा से चांदी तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। दीपावली पर चांदी के सिक्कों की डिमांड होने के कारण गुजरात सप्लाई की जा रही थी।

तस्करों ने कार की सीटों के नीचे और डिक्की में गुप्त केबिन बनाकर अलग-अलग पैकेट में चांदी की सिल्लियां और जेवर छुपा रखे थे।

तस्करों ने कार की सीटों के नीचे और डिक्की में गुप्त केबिन बनाकर अलग-अलग पैकेट में चांदी की सिल्लियां और जेवर छुपा रखे थे।

मुखबिर से मिली थी चांदी तस्करी की सूचना बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया- बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर चांदी की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे हैं। इस पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की गई। दोपहर करीब 12:30 बजे उदयपुर की तरफ से गुजरात नंबर की एक कार आते हुए दिखी। कार में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे।

कार को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबरा गया। कार की तलाशी लेने के दौरान ड्राइवर सीट, उसके पास वाली सीट के नीचे और डिक्की में गुप्त केबिन बने दिखाई दिए। इन गुप्त केबिन में अलग-अलग पैकेट में चांदी की सिल्लियां और जेवर भरे हुए थे। पुलिस ने सभी पैकेट जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बिल और इनवॉइस में अलग-अलग नाम-पते मिले थानाधिकारी ने बताया- पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम जयेश परमार (36) निवासी खेमराना, पुलिस थाना खिजरिया, जिला जामनगर (गुजरात) और सचिन वाढोलिया (31) निवासी राजकोट (गुजरात) बताए। उन्होंने 4 बिल पेश किए, लेकिन बिल और इनवॉइस (पैकेट पर) में अलग-अलग व्यक्तियों के नाम, पते, वजन और मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। इस पर पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया। कार से कुल 418 किलो 276 ग्राम चांदी के गहने और सिल्लियां बरामद हुई है। जब्त चांदी की बाजार कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार से 4 करोड़ रुपए कीमत की चांदी पकड़ी और 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।

बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार से 4 करोड़ रुपए कीमत की चांदी पकड़ी और 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।

आगरा से तस्करी कर ले जा रहे थे गुजरात प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि तस्कर आगरा से चांदी तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। दीपावली पर चांदी के सिक्कों की डिमांड होने के कारण गुजरात सप्लाई की जा रही थी। कार में बने गुप्त केबिन को देखकर पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि तस्करों ने पहले भी इस कार से सप्लाई की है या नहीं।

सीएम के दौरे और उप चुनाव के कारण सतर्क थी पुलिस थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के बुधवार को डूंगरपुर दौरे और उप चुनाव के चलते सख्त नाकाबंदी के आदेश मिले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और सतर्क हो गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार दिखाई देने पर उसको रोककर तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में चांदी की सिल्लियां और गहने बरामद हुए।

पहले भी प्राइवेट बसों से जब्त की जा चुकी है करोड़ों की चांदी डूंगरपुर और सिरोही में बॉर्डर पर पहले भी प्राइवेट बसों और गाड़ियों से करोड़ों रुपए की चांदी जब्त हो चुकी है। इस चांदी का कोई भी मालिक सामने नहीं आया था। पुलिस ने चांदी लेकर जा रही बस के ड्राइवर, हेल्पर और खलासी से भी पूछताछ की थी, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!