GENERAL NEWS

बीकानेर, सीकर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओले गिरे:13 जिलों में आंधी-बरसात का अलर्ट; नागौर में गर्मी से युवक की मौत

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, सीकर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओले गिरे:13 जिलों में आंधी-बरसात का अलर्ट; नागौर में गर्मी से युवक की मौत

जयपुर

बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे राजस्थान को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आज दोपहर 1:30 बजे बारिश हुई। ओले भी गिरे। बीकानेर और श्रीगंगानगर में शाम 4 बजे बारिश के साथ ओले गिरे।

जयपुर, अजमेर और नीमकाथाना में भी बरसात हुई। आज 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। उधर, नागौर में आज गर्मी से एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश में गर्मी और लू से अब तक 69 लोगों की जान गई है।

इससे पहले, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कल देर शाम से मौसम में हुए बदलाव के बाद आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर में बारिश का दौर रुक-रुक कर रविवार सुबह तक जारी रहा। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

लाइव अपडेट्स

28 मिनट पहले

अजमेर में बदला मौसम, बारिश शुरू

  • अजमेर में शाम साढ़े पांच बजे मौसम बदल गया। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और बारिश का दौर शुरू हो गया।

05:20 PM2 जून 2024

श्रीगंगानगर में ओले गिरे

श्रीगंगानगर जिले के गांव 4 एमएल में करीब 1 मिनट तक तेज बरसात के साथ ओले गिरे।

05:08 PM2 जून 2024

बीकानेर में शाम को बदला मौसम

  • बीकानेर के नोखा में रविवार शाम 4 बजे बारिश शुरू हो गई। इसके बाद तापमान में गिरावट आई है।

  • शाम 4 बजे डूंगरगढ़ (बीकानेर) में ओले गिरे। इसके बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

04:49 PM2 जून 2024

नागौर में खेत पर गया था युवक, अचेत मिला

  • नागौर में खेत से काम कर लौट रहा युवक अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • परिजनों के अनुसार, नागौर (मेड़ता) कुचेरा निवासी श्रवणराम उर्फ पिंटू (35) पुत्र हरिराम मेघवाल शनिवार को खेत पर गया था। रविवार सुबह 8 बजे मेड़ता-कुचेरा रोड पर बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

04:21 PM2 जून 2024

नीमकाथाना में तेज हवा के साथ बारिश

  • नीमकाथाना में शाम 4 बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया।
  • एक दिन पहले शनिवार को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

02:59 PM2 जून 2024

सीकर में बरसात, ओले भी गिरे

  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर सीकर में आज भी बारिश हुई। सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में दोपहर 1:30 बजे बारिश शुरू हुई।
  • करीब 15 से 20 मिनट तक बारिश का दौर चला। इस दौरान ओले भी गिरे। फिलहाल बूंदाबांदी का दौर जारी है।

02:18 PM2 जून 2024

धौलपुर में बुजुर्ग की मौत 

  • धौलपुर बस स्टैंड के पास शनिवार को होटल के सामने बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिला।निहालगंज पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • एएसआई विष्णु कुमार ने बताया- प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत भीषण गर्मी की वजह से होना सामने आ रहा है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।

02:05 PM2 जून 2024

फतेहपुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिरा

  • सीकर के फतेहपुर में ठंडी हवा चल रही है।
  • इससे पहले नौतपा के चलते 46 से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का सामना करना पड़ रहा था।
  • शनिवार के न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री था। रविवार को तापमान में 6.0 डिग्री की गिरावट हुई। इसके साथ तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।

01:46 PM2 जून 2024

  • कोटा में बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है।
  • पिछले सप्ताह से तुलना करें तो फिलहाल तापमान में गिरावट आई है। लेकिन, धूप सता रही है।

जैसलमेर में गर्मी से राहत

  • जैसलमेर में आज दिन की शुरुआत में गर्मी का एहसास हुआ।
  • हवा चलने से गर्मी का असर कम हो गया है। शनिवार को तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था।

11:41 AM2 जून 2024

हनुमानगढ़ में आंधी

  • हनुमानगढ़ में शनिवार शाम को धूलभरी आंधी चली। हवा के गुबार के कारण आसमान का रंग पीला नजर आया।
  • हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं में शनिवार देर शाम तेज आंधी चली। हनुमानगढ़ के भादरा एरिया में आंधी चलने से उठे धूल के गुबार से आसमान पीला हो गया।
  • देर शाम को यहां आंधी चलने के साथ बारिश शुरू हाे गई। श्रीगंगानगर और चूरू में भी तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई। श्रीगंगानगर में कई जगह आंधी चलने के बाद पेड़, ट्रांसफार्मर गिर गए।

11:39 AM2 जून 2024

जयपुर में सुबह 5 बजे बारिश

जयपुर में सुबह 5 बजे रेलवे स्टेशन, जवाहर नगर समेत कई इलाकों में बरसात हुई। इस दौरान जवाहर नगर में बिजली सप्लाई बंद हो गई।

11:38 AM2 जून 2024

चौमूं में शनिवार को बारिश

चौमूं में शनिवार शाम करीब 4:30 बजे मौसम में बदलाव आया और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देर शाम 7:50 बजे भी 10 मिनट तक तेज बरसात हुई।

11:35 AM2 जून 2024

शाम से शुरू हुआ मौसम में बदलाव

  • राजधानी जयपुर में कल शाम करीब 4 बजे से मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाने के बाद धूल भरी हवा चली।
  • जयपुर शहर के अलावा आमेर, कूकस, चौमूं समेत अन्य बाहरी इलाकों में अच्छी बारिश हुई। दिल्ली रोड पर कई गांवों में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहता दिखा।
  • जयपुर में आज तड़के भी शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। सुबह से ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!